लंबे इंतजार के बाद भारत में लॉन्च हुई नई i20, 6.80 लाख से शुरू है कीमत
हुंडई ने भारत में उसकी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली हैचबैक कार i20 के 2020 मॉडल को लॉन्च कर दिया है। इसे चार वेरिएंट्स ट्रिम्स मैग्ना, स्पोर्ट्ज, एस्टा और एस्टा O में लॉन्च किया गया है। कार को नई डिजाइन दी गई है, जो इसे पहले से ज्यादा आकर्षक बनाती है। इसमें फोन चार्जर और एयरबैग्स सहित कई सुविधाएं दी गई हैं। आइए, कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानें।
कई कलर्स में उपलब्ध है ये कार
इस कार में कैस्केडिंग ग्रिल और मस्क्युलर बोनट के साथ-साथ चौड़ा एयर वेंट दिया गया है। इसके अलावा बेहतरीन रोशनी के लिए Z आकार की LED हैडलाइट्स, LED डेटाइम रनिंग लाइट और टेल लैंप दी गई हैं। यह भारतीय बाजार में छह सिंगल टोन और दो डुअल टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इसे पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स में लॉन्च किया है।
सनरूफ जैसे कई फीचर्स से है लैस
नई हुंडई i20 के केबिन में पांच लोगों के बैठने की जगह दी गई है। साथ ही यह सनरूफ, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, सात स्पीकर वाले बोस ऑडियो सिस्टम और पॉवर स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स से लैस है। इसके अलावा इस हैचबैक में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें छह एयरबैग्स, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल दिया गया है।
कार में दिया गया दमदार इंजन
2020 हुंडई i20 तीन इंजन ऑप्शन्स में लॉन्च की गई है। इसका BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.2 लीटर का एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 87bhp की पॉवर और 115nm का टॉर्क देता है। वहीं 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 118bhp की पॉवर और 172nm का टॉर्क देता है और 1.5 लीटर का डीजल इंजन 99bhp का पॉवर और 240nm का टॉर्क देता है। कार में पांच स्पीड मैनुअल, CVT, सात स्पीड DCT और iMT गियरबॉक्स मिलता है।
क्या है कीमत?
पेट्रोल इंजन के बेस मॉडल की कीमत 6.80 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 11.18 लाख रुपये है। इसके अलावा डीजल इंजन वाले वेरिएंट की कीमत 8.20-10.60 लाख रुपये के बीच है। साथ ही ग्राहकों को 'वंडर' वारंटी पैकेज के तहत पांच साल की वारंटी, तीन साल की रोड साइड असिस्टेंट (RSA) की सुविधा और ब्लू लिंक का तीन साल का सब्स्किरप्शन मिल रहा है। इन सुविधाओं के साथ यह लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है।