स्मार्ट कनेक्टिविटी के साथ आ रही रॉयल एनफील्ड की ये धांसू बाइक, इस दिन होगी लॉन्च
लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार रॉयल एनफील्ड की धांसू बाइक मिटिओर 350 (Meteor 350) लॉन्च होने जा रही है। कंपनी ने इसकी लॉन्च की तारीख की घोषणा कर दी है। रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 को 6 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। सड़क पर टेस्टिंग के दौरान इसकी फोटोज सामने आई हैं। इनके अनुसार यह दिखने में बहुत ही आकर्षक लग रही है। आइए, इसके फीचर्स और संभावित कीमत जानें।
तीन वेरिएंट में हो सकती है लॉन्च
खबरों के अनुसार इसे तीन वेरिएंट फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा में लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी मिटिओर 350 को एक या दो नहीं बल्कि कई कलर्स में लॉन्च कर सकती है। इसकी सीट काफी कंफर्टेबल होगी, जो राइडर को एक अलग ही अनुभव देगी और उसे थकान कम भी होगी। इसमें ट्विन शॉक अब्जॉर्बर, 41mm का टेलिस्कोपिक फोर्क्स, LED DRL वाले हैलोजन हेडलेंप के साथ LED टेल लाइट लगी हैं।
इंजन है जबरदस्त
इस बाइक में 350cc का इंजन दिया गया है, जो 20.5bhp की पॉवर और 27nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। यह पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ लॉन्च होगी। बता दें कि कंपनी के अनुसार इसमें क्लच और गियर शिफ्ट करने में लोगों को अन्य बाइक्स की अपेक्षा आसानी होगी। राइडर की सुरक्षा के लिए इसमें डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया गया है।
स्मार्ट कनेक्टिविटी के साथ आ रही बाइक
इस बाइक की खासियत है कि यह स्मार्ट कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च की जा रही है। इसका यह फीचर ही इसे बाकियों से अलग कर रहा है। इसकी मदद से राइडर अपने स्मार्टफोन को ब्लूटूथ से कनेक्ट कर सकता है। वहीं स्मार्टफोन की मदद से राइडर इसमें ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम का लाभ भी उठा पाएगा। इसके अलावा इसके अन्य फीचर्स में ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज और सर्विस रिमाइंडर आदि शामिल हैं।
क्या हो सकती है कीमत?
इसकी कीमत के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, माना जा रहा है कि यह रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 से मंहगी होगी, जिसकी कीमत 1.6 लाख से शुरू है। भारत में इसकी टक्कर हाल ही में लॉन्च हुई होंडा की H'Ness CB350 और जावा की ट्विन्स से होगी। इस बाइक में कंपनी द्वारा बनाया गया नया इंजन लगाया है, जो अधिक शक्तिशाली है। यह भारत में कंपनी की शक्तिशाली बाइक थंडरबर्ड 350X को रिप्लेस करेगी।