कार में सुरक्षा और सुविधा के लिए जरूरी हैं ये फीचर्स, खरीदते समय रखें ख्याल
आजकल ऑटोमोबाइल कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक से एक अच्छे फीचर्स वाली कारें बाजार में उतार रही हैं। नई कार खरीदने जाते समय लोग पहले ही सोच लेते हैं उन्हें कौन सी कार खरीदनी है। हालांकि, सब कुछ फाइनल करने बाद भी वे कार में कई जरूरी चीजें देखना भूल जाते हैं। वे उन फीचर्स पर ध्यान नहीं देते, जो बहुत जरूरी होते हैं। इसलिए हमने यहां कुछ फीचर्स बताएं हैं, जो कार में होने चाहिए।
रिवर्स पार्किंग सेंसर
कार में रिवर्स पार्किंग जरूरी फीचर्स में से एक है। भीड़भाड़ वाली जगह पर पार्किंग का स्थान फुल होता है। ऐसे में थोड़ी जगह में कार को पार्क करने में बहुत मुश्किल होती है। इस समय पार्किंग सेंसर की जरूरत पड़ती है। नई चालकों को भी इससे काफी मदद मिलती है। कार को बैक करते समय अगर उसके पास कोई बाधा आती है तो सेंसर एक साउंड के जरिये चालक को चेतावनी दे देता है।
डे-नाइट मिरर
कार में लगा इंटरनल रियर व्यू मिरर (IRVM) काफी काम आता है। इससे कार चलाते समय उसके पीछे आने वाले वाहनों को देखा जाता है। कुछ चालक हाई बीम का अधिक उपयोग करते हैं। इससे IRVM पर अधिक चमक पड़ती है। वहीं अगर IRVM में डे-नाइट मिरर लगा हुआ है तो इससे चमक कम हो जाती है। यह सुविधा और सुरक्षा दोनों के लिए जरूरी है। इसलिए डे-नाइट मिरर वाली कार लें।
एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार में एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम (ABS) का होना बहुत जरूरी है। अगर कार में ABS होगा तो अचानक और तेज ब्रेक लगाने पर उसके टायर्स लॉक नहीं होंगे। इससे कार के पलटने का डर भी नहीं रहता है। इसके साथ ही ABS के कारण अचानक ब्रेक लगाने से कार पर चालक का कंट्रोल भी बना रहता है। इससे दुर्घटना होने से बचा जा सकता है।
एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील
कार खरीदने जा रहे हैं तो उसमें एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील के फीचर को देखना न भूलें। यह उनके लिए बहुत उपयोगी है, जो अपनी कार से लॉन्ग ड्राइव पर जाते हैं। इस फीचर के होने से चालक अपनी लम्बाई और अपनी सुविधा के अनुसार स्टीयरिंग को एडजस्ट कर सकता है। इससे साथ ही कार में फॉग लैंप का होना जरूरी है। सर्दियों के मौसम में इसकी काफी जरूरत होती है। कोहरे में फॉग लैंप से साफ दिखाई देता है।
हेड रिस्ट्रेंट्स और एयरबैग्स
कई लोगों को लगता है कि सीट में लगे हेड रिस्ट्रेंट्स सिर्फ सिर टिकाने और आराम के लिए होते हैं। ऐसा नहीं है इनके होने से दुर्घटना होने पर गर्दन और कंधों में चोट नहीं आती है। इसके साथ ही कार खरीदते समय ध्यान दें कि उसमें कितने एयरबैग्स दिए गए हैं। दुर्घटना के समय एयरबैग्स के होने से कार में मौजूद लोगों को नुकसान नहीं पहुंचता है। ये सभी फीचर्स सुरक्षा और सुविधा के नजरिए से बहुत जरूरी हैं।