BMW ने भारतीय बाजार में उतारी शानदार सेडान, लगभग 40 लाख रुपये है शुरुआती कीमत
क्या है खबर?
कार निर्माता कंपनी BMW ने भारत में 2 सीरीज ग्रेन कूपे सेडान को लॉन्च कर दिया है।
चार दरवाजों वाली ग्रेन कूपे को बोल्ड डिजाइन दिया गया है।
इसके केबिन में कई सुविधाएं दी गई हैं। इसे BS6 मानकों को पूरा करने वाले डीजल इंजन के साथ दो ट्रिम्स स्पोर्ट लाइन और M स्पोर्ट में लॉन्च किया गया है।
अगर आप इसे खरीदने के बारे में सोच रहें हैं तो इसकी कीमत और शानदार फीचर्स यहां से जानें।
जानकारी
कार में दिए गए एलॉय व्हील्स
BMW 2 सीरीज की ग्रैन कूप दिखने में जितनी शानदार है, उतने ही इसमें फीचर्स भी बेहतरीन दिए गए हैं।
अच्छी रोशनी के लिए इस कार में स्वेप्टबैक हेडलैंप्स और एल आकार की LED टेल लैंप्स लगाई गई हैं।
किनारों पर ORVM के साथ-साथ 16 इंच के ड्यूल टोन एलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं, जो इसके लुक को और भी शानदार बनाते हैं। साथ ही इसमें रेडियल लगा हुआ है।
केबिन
केबिन में दी गई पांच सीटें
BMW 2 सीरीज ग्रैन कूप का केबिन भी शानदार है। इसमें पांच लोगों के बैठने की जगह दी गई है।
साथ ही इसमें लैदर अपहोल्स्ट्री, एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड फ्रंट सीट्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स और मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
यह कार डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल को स्पोर्ट करती है।
साथ ही इसमें क्रूज कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा और EBD के साथ ABS भी है।
इंजन
इंजन है काफी दमदार
इंजन की बात करें तो BMW 2 सीरीज ग्रैन कूपे में एक दमदार पावर वाला इंजन दिया गिया है।
इसका 2.0 लीटर का टर्बो डीजल इंजन 190bhp की पावर और 400nm का अधिकतम टॉर्क देता है।
इसके साथ ही इसमें आठ स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के साथ-साथ AWD सिस्टम भी दिया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी भविष्य में 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन वाला वेरिएंट भी पेश कर सकती है।
कीमत
क्या है कीमत?
इसमें यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर फ्रंट और रियर साइड में कुल छह एयरबैग्स लगाए गए हैं।
भारत में BMW 2 सीरीज ग्रैन कूपे के एंट्री लेवल 220d स्पोर्ट लाइन वेरिएंट की कीमत 39.30 लाख रुपये तय की गई है।
वहीं इसके 220d M स्पोर्ट मॉडल को 41.40 लाख रुपये तक की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है।
शानदार फीचर्स वाली यह कार ग्राहकों के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है।