Page Loader
सुजुकी की बाइक और स्कूटर खरीदने पर मिल रही फ्री एक्सेसरीज, सीमित समय के लिए ऑफर

सुजुकी की बाइक और स्कूटर खरीदने पर मिल रही फ्री एक्सेसरीज, सीमित समय के लिए ऑफर

Oct 15, 2020
11:33 am

क्या है खबर?

नया स्कूटर और बाइक खरीदने की इच्छा रखने वाले लोग त्योहारी सीजन का इंतजार करते हैं ताकि वे अच्छे डिस्काउंट के साथ-साथ अन्य ऑफर का लाभ उठाने सकें। कई कंपनिया ग्राहकों को लुभाने के लिए नई बाइक या स्कूटर खरीदने पर कई बेहतरीन ऑफर दे रही हैं। इसी कड़ी में अब सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया भी शामिल हो गई है। यह अपनी बाइक्स या स्कूटर्स खरीदने पर फ्री एक्सेसरीज ऑफर कर रही है।

ऑफर

क्या ऑफर दिया जा रहा?

सुजुकी की बाइक खरीदने वालों को 3,000 रुपये की एक्सेसरीज फ्री में दी जाएंगी। वहीं स्कूटर खरीदने वालों को 1,500 रुपये की एक्सेसरीज फ्री में मिलेंगी। हालांकि, यह ऑफर केवल 31 अक्टूबर तक मान्य है। इसका मतलब है कि 31 अक्टूबर तक बाइक और स्कूटर खरीदने वाले को फ्री एक्सेसरीज दी जाएंगी। इतना ही नहीं, इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को बाइक और स्कूटर की ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी।

एक्सेसरीज

क्या-क्या एक्सेसरीज मिलेंगी?

बता दें कि कंपनी के द्वारा स्कूटर्स खरीदने पर दी जा रही फ्री एक्सेसरीज में नया पिलियन फूटरेस्ट सेट, वाइजर, एप्रॉन माउंटेड USB चार्जर, फ्लोर मैट, बॉडी कवर, सीट कवर आदि शामिल हैं। वहीं बाइक खरीदने पर ग्राहकों को फ्री में सैगलबैग, बम्पर ब्रैकेट, अंडर काउल सेट, टैंक पैड टेप और सीट कवर जैसी एक्सेसरीज मिलेंगी। यह ऑफर कंपनी के किसी भी स्कूटर और बाइक को खरीदने पर मिल रहा है।

डिस्काउंट

कुछ डीलर्स भी दे रहे अतिरिक्त डिस्काउंट

इस ऑफर के अलावा फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए कुछ डीलर्स बाइक और स्कूटर खरीदने पर ग्राहकों को अतिरिक्त डिस्काउंट और बेनिफिट्स भी ऑफर कर रहे हैं। अतिरिक्त ऑफर की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप अपने नजदीकी सुजुकी डीलर के पास जा सकते हैं। आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी पसंद की बाइक और स्कूटर को अभी बुक कर सकते हैं और उसके बारे में जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

अन्य बाइक्स और स्कूटर्स

सुजुकी के अलावा इन स्कूटर्स पर भी मिल रहा ऑफर

सिर्फ सुजुकी ही नहीं बल्कि हीरो, पियाजियो और यामाहा के स्कूटर्स पर भी भारी डिस्काउंट और अन्य ऑफर मिल रहे हैं। पियाजियो अपने लोकप्रिय स्कूटर्स वेस्पा और अप्रीलिया पर 10,000 रुपये तक की छूट दे रही है। वहीं यामाहा के 125cc वाले फसिनो 125 FI, रे ZR 125 FI और रे ZR 125 स्ट्रीट रैली स्कूटर पर ऑफर दिया जा रहा है। इसके साथ ही हीरो फ्लैश LX VRLA पर भी शानदार ऑफर मिल रहा है।