शानदार फीचर्स और दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुआ होंडा अमेज का स्पेशल एडिशन, जानें कीमत
क्या है खबर?
होंडा ने फेस्टिवल सीजन में अमेज के स्पेशल एडिशन के सभी मॉडल्स को देश में लॉन्च कर दिया है।
होंडा अमेज स्पेशल एडिशन एक मिड रेंज सेडान है, जिसके पेंट्रोल इंजन के बेस मॉडल की कीमत दिल्ली में सात लाख रुपये (एक्स शोरूम) और डीजल इंजन के बेस मॉडल की कीमत 8.30 लाख रुपये है। इसे पांच कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।
इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे पढ़ें।
फीचर्स
कई फीचर्स से है लैस
इस सेडान के आगे क्रोम ग्रिल लगा हुआ है। होंडा के नए अमेज स्पेशल एडिशन मॉडल का व्हीलबेस 2470mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm है।
इसके साथ ही इसमें ट्यूबलेस और रेडियल के साथ व्हील कवर्स भी लगे हुए हैं। यह कार पावर विंडोज के साथ आई है।
इसके साथ ही अमेज स्पेशल एडिशन कार में एडजस्टेबल हेडलाइट्स जैसे लाइटिंग फीचर्स की सुविधा भी मौजूद है।
जानकारी
टॉप स्पीड 140kmph है
इस कार के केबिन में पांच एडजस्टेबल सीटों के साथ फैब्रिक अपहोल्स्ट्री लगी हुई हैं।
इसके साथ ही इसमें मल्टी फंक्शन पावर स्टीयरिंग व्हील भी लगा हुआ है।
कनेक्टिविटी के लिए यह कार ब्लूटूथ जैसे फीचर से लैस है। इसके साथ ही कार में सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है।
इस कार का माइलेज 18.6kmpl है और इसकी टॉप स्पीड 140kmph है।
इंजन
इंजन काफी दमदार
इस कार में 1199cc का BS6 मानकों को पूरा करने वाला i VTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है।
साथ ही इसमें पांच स्पीड गियर बॉक्स और FWD सिस्टम लगाया गया है।
यह कार 1.5 लीटर के डीजल इंजन के ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है। इसका डीजल इंजन 3600rpm पर 78.9bhp की अधिकतम पॉवर जनरेट करेगा।
वहीं इसका पेट्रोल इंजन 6000rpm पर 88.76bhp की अधिकतम पॉवर जनरेट करेगा।
सुरक्षा
पार्किंग सेंसर के साथ दिए गए कई एयरबैग्स
इस कार में पार्किंग सेंसर के साथ-साथ पॉवर डोर लॉक्स और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम दिया गया है। साथ ही एंटी थेफ्ट डिवाइस और अलार्म भी है।
यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर इस कार में ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग के साथ-साथ फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स लगे हुए हैं।
इसके अलावा इसमें बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और चाइल्ड सेफ्टी लॉक भी लगा है।