पर्यावरण के लिए कितना सुरक्षित है आपका दोपहिया वाहन? जानने के लिए देखें ग्रीन व्हीकल रेटिंग
क्या है खबर?
एलायंस फॉर एनर्जी एफिशिएंट इकोनॉमी (AEEE) ने पर्यावरण प्रदर्शन के आधार पर ग्रीन व्हीकल रेटिंग (GVR) जारी कर दी है।
बता दें कि AEEE एक ऐसा संगठन है, जो ऊर्जा दक्षता के लिए जागरूकता फैलाने का काम करता है।
वहीं, GVR देश का एकमात्र रेटिंग सिस्टम हैं, जो वाहनों को पर्यावरण प्रदर्शन यानी कौन सा वाहन पर्यावरण के लिए कितना सुरक्षित है, इसके लिए रेटिंग देता है।
आइये, जाने किस वाहन को मिली कितनी रेटिंग।
जानकारी
इन वाहनों को दी जाती है रेटिंग
फिलहाल GVR केवल दोपहिया और तीन पहिया वाहनों के लिए होती है। GVR ग्राहकों को पर्यावरण के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले दोपहिया वाहनों की पहचान करने में मदद करने के लिए वाहनों को उनकी परफॉर्मेंस के अनुसार रेटिंग देता है।
रेटिंग
कैसे मिलती है रेटिंग?
GVR सिस्टम शक्ति फाउंडेशन द्वारा वित्त पोषित है और इसे एनर्जी एफिशिएंट इकोनॉमी के लिए अमेरिकन काउंसिल द्वारा सहयोग मिलता है।
GVR देने के लिए वाहन के पर्यावरण प्रदर्शन की जांच करने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 2017 में अनिवार्य किए गए 'फॉर्म 22' या 'रोड वर्थनेस सर्टिफिकेट' का उपयोग होता है।
'फॉर्म 22' के आंकड़ों के आधार पर ऑटो डीलर्स और ऑनलाइन ऑटो मार्केटप्लेस द्वारा बताए गए प्रदूषक उत्सर्जन और ईंधन दक्षता डाटा देखा जाता है।
रेटिंग
किन वाहनों को मिली कितनी रेटिंग?
बता दें कि GVR में इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर तुलवान लिथिनो LI 2.0, तुलवान स्ट्रॉम ZI LI, स्पोर्ट 63 LI, एलिट्रिका 60V और ऑप्टिमा LX को पांच में से 4.5 अंक मिले है।वहीं, बजाज पल्सर 125 DTS, होंडा एक्टिवा 125 एलॉय, होंडा ग्राजिया 125, बजाज पल्सर NS 160, होंडा X-ब्लेड, हीरो CD 100 ड्रीम, होंडा यूनिकॉर्न समेत अन्य कई दोपहिया वाहनों को पांच में से तीन अंक दिए गए हैं।
जानकारी
वेबसाइट से वाहनों के बीच कर सकते हैं तुलना
अन्य वाहनों की रेटिंग देखने के लोग AEEE की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
यहां रेटिंग देखने के अलावा अगर आप उस वाहन से किसी अन्य की तुलना करना चाहते हैं तो उसके लिए वहां दिख रहे 'ऐड टू कंपेयर' ऑप्शन पर टैप कर दें।
फिर जिस वाहन से तुलना करना चाहते हैं उसे ऐड कर लें। लोगों को पास एक साथ एक या दो से अधिक वाहनों की तुलना करने का ऑप्शन भी मिलता है।
अन्य चीजें
ग्राहकों को इस बारे में भी मिलती है जानकारी
इसके अलावा GVR वेबसाइट ग्राहकों को वाहनों की वास्तविक लागत, उत्सर्जन स्तर के साथ-साथ इंजन क्षमता आदि जानने में भी मदद करती है।
भारत में 67 प्रतिशत से अधिक घरों में दोपहिया वाहन हैं। ऐसे में GVR से ग्राहकों को पर्यावरण के लिए फायदेमंद वाहन खरीदने में मदद मिलती है।
बता दें कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए वाहनों में BS6 कंप्लांयट इंजन का होना अनिवार्य कर दिया गया है ताकि प्रदूषण को कम करने में मदद मिले।