ओलंपिक में कांस्य पदक से चूकने वाले एथलीट्स को टाटा देगी अल्ट्रोज कार
टाटा मोटर्स ने ओलंपिक एथलीट्स का हौसला बढ़ाते हुए घोषणा की है कि कंपनी उस प्रत्येक भारतीय एथलीट को अल्ट्रोज कार उपहार में देगी, जो टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक पाने से चूक गए थे। कंपनी ने कहा कि इन खिलाड़ियों ने ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया और कई महत्वाकांक्षी युवा खिलाड़ियों को अपने रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। इन सभी खिलाड़ियों को हाई स्ट्रीट गोल्ड रंग में प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज दी जाएगी।
क्या कहा कंपनी ने?
कंपनी ने कहा, "टाटा मोटर्स बहुत खुशी के साथ ऐसे खिलाड़ियों को अल्ट्रोज गिफ्ट करने जा रही है, जो मामूली रूप से टोक्यो ओलंपिक में पदक से चूक गए हैं। वें भले ही पदक न जीत पाए हों, मगर उन्होंने करोड़ों दिलों को जीता है।"
यहां देखें ट्वीट
'डेयर टू ड्रीम एंड अचीव' की भावना को बढ़ावा दे रही कंपनी
टाटा मोटर्स के अध्यक्ष शैलेश चंद्र ने कहा, "हम देश का प्रतिनिधित्व करने वाले अपने एथलीटों के प्रयास का जश्न मनाने के लिए खुद को भाग्यशाली समझते हैं, जिन्होंने दुनिया की बेहतरीन प्रतिभाओं के खिलाफ हाई प्रेशर को सहा और पोडियम फिनिश के बेहद करीब आ पाए। अग्रणी घरेलू ऑटोमोटिव ब्रांड के रूप में हम वास्तव में 'डेयर टू ड्रीम एंड अचीव' की भावना को समझते हैं, क्योंकि यह एक ऐसी संस्कृति है जो टाटा मोटर्स में भी है।"
क्रोम ग्रिल और ब्लैक-आउट एयर डैम के साथ बेहतरीन डिजाइन
टाटा ने अल्ट्रोज को बेहतरीन डिजाइन में पेश किया है। इसमें क्रोम ग्रिल, ब्लैक-आउट एयर डैम, प्रोजेक्टर हेडलैंप, DRLs के साथ LED और एक पावर एंटीना मौजूद है। इसके किनारों पर ब्लैक बी-पिलर्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल साइड मिरर और 16-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। अल्ट्रोज हैचबैक के रियर सेक्शन पर एक रूफ माउंटेड स्पॉइलर, एक विंडो वॉशर के साथ-साथ एक डिफॉगर और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स उपलब्ध हैं।
अल्ट्रोज में है तीन इंजन विकल्प
कंपनी ने टाटा अल्ट्रोज को तीन BS6 इंजन विकल्पों के साथ पेश किया है। इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 88.7hp की पावर 200Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं दूसरा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन जो 84.8hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 108.5hp की पावर और 140Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए कार को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
ये है कीमत
नए मूल्य-संशोधन के बाद टाटा अल्ट्रोज बेस-एंड XE (पेट्रोल) मॉडल की कीमत 6 लाख रुपये और टॉप-स्पेक XZ+ (डीजल) वेरिएंट की कीमत 9.59 लाख रुपये है। दोनों कीमतें एक्स शोरूम प्राइस हैं।
इस खबर को शेयर करें