तेल की महंगी कीमतों के बीच कम रखनी है ईंधन की खपत? ऐसे चलाएं गाड़ी
एक तरफ पेट्रोल और डीजल के दाम घटने का नाम ही नहीं ले रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ ट्रैफिक जाम और खराब सड़कों पर गाड़ी ज्यादा ईंधन की खपत करती है। वैसे तो आजकल मार्केट में बेहतर ईंधन दक्षता और हाई परफॉर्मेंस वाली गाड़ियां आ गई हैं, पर क्या आप जानते हैं कि कुछ आसान से उपायों को अपना कर आप अपनी पुरानी गाड़ी की माइलेज बढ़ा सकते हैं और ईंधन खपत को कम कर सकते हैं।
एक समान स्पीड है जरूरी
गाड़ी की बेहतर माइलेज और ईंधन की खपत को कम करने के लिए सबसे पहला उपाय एक समान स्पीड में गाड़ी को चलाना है। एक समान स्पीड का मतलब एक्सेलरेटर कम ज्यादा न करके एक खास रेंज के बीच गाड़ी को चलाना है। आमतौर पर गाड़ी को 50 से 80 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक चलाने की सलाह दी जाती है। इससे ऊपर जाने पर हर चार किमी पर आपको दो रुपये प्रति लीटर का अतिरिक्त खर्च आएगा।
गाड़ी में न रखें अतिरिक्त वजन
अगर आपकी गाड़ी में बिना किसी जरूरत के भी कई सामान पड़े रहते हैं तो इन्हे हटा लें, क्योंकि ये इंजन की दक्षता पर असर डालते हैं। गाड़ी का वजन जितना कम होगा, राइडिंग के समय उतना ही कम ईंधन का उपयोग होगा। एक मध्यम आकार की कार की ईंधन खपत प्रत्येक 25 किलोग्राम वजन के लिए लगभग एक प्रतिशत बढ़ जाती है। इसलिए ड्राइविंग के लिए गाड़ी में बस जरूरी सामान के साथ ही निकलें।
टायर प्रेशर से भी पड़ता है असर
कम टायर प्रेशर यानी कि गाड़ी के टायरों में कम हवा होने से भी गाड़ी के परफॉर्मेस पर असर पड़ता है। दिए गए लेवल से कम प्रेशर पर गाड़ी चलाने से ईंधन दक्षता दो प्रतिशत तक कम हो सकती है, जिससे ज्यादा ईंधन की खपत होती है। इसलिए हमेशा टायर निर्माता द्वारा तय किए गए टायर प्रेशर के लेवल को बनाए रखें। इसके लिए आप टायर गेज खरीद सकते हैं और टायर की हवा को माप सकते हैं।
एयर कंडीशन के ज्यादा इस्तेमाल से बचें
एयर कंडीशनिंग गाड़ी की ईंधन खपत को 20 प्रतिशत तक बढ़ा सकती है। जब आप शहर में गाड़ी चला रहे हों तो खिड़कियां खोलें और हाईवे पर खिड़कियों के साथ फ्लो-थ्रू वेंटिलेशन सिस्टम का उपयोग करें। यदि आप एयर कंडीशनिंग का उपयोग करते हैं, तो री-सर्कुलेट विकल्प का उपयोग करें, जो प्रभाव को काफी हद तक कम कर देता है। साथ ही केबिन के ठंडे हो जाने पर AC को बंद कर दें और दोबारा जरूरत पड़ने पर चालू करें।
गाड़ी रुकने पर इंजन को करें बंद
ट्रैफिक सिग्नल और रेलवे क्रॉसिंग आदि पर रुकना जरूरी है, पर बहुत बार लोग ऐसे समय या फोन कॉल आने पर सड़क पर बात करने के दौरान भी इंजन को बंद नहीं करते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि औसत वाहन हर 10 मिनट इंजन चालू रहते हुए एक जगह पर खड़े रहने से 300 मिलीलीटर यानी एक कप से अधिक ईंधन बर्बाद करता है। इसलिए ऐसे जगहों पर गाड़ी के इंजन को बंद करना न भूलें।