
बजाज चेतक के लिए कर रहे हैं इंतजार? इन शहरों में फिर से शुरू हुई बुकिंग
क्या है खबर?
बजाज ने अपने बहुचर्चित इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक की बुकिंग एक बार फिर से शुरू कर दी गई है।
बजाज ऑटो ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग फिलहाल बेंगलुरु और पुणे शहर के लिए शुरू की है। बुकिंग के लिए पहले की तरह ही 2,000 रुपये की टोकन मनी जमा करनी होगी।
बता दें कि इससे पहले पुणे और बेंगलूरू में चेतक स्कूटर के लिए शुरू हुई बुकिंग 48 घंटे से भी कम समय में फुल हो गई थी।
जानकारी
इन शहरों में भी हो रही है बुकिंग
बजाज चेतक पिछले साल बाजार में बिक्री के लिए लॉन्च किया गया था और लॉन्चिंग के बाद जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली।
अब भारी डिमांड के कारण बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग पुणे और बेंगलुरु में फिर से शुरू की गई है।
इसके अलावा यह नागपुर, चेन्नई, हैदराबाद, मैसूर, मैंगलोर और औरंगाबाद जैसे आठ शहरों में बुकिंग के लिए उपलब्ध है।
बजाज ऑटो का लक्ष्य 2022 तक चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को 24 और भारतीय शहरों में उपलब्ध कराना है।
बुकिंग प्रक्रिया
ऐसे करें बुकिंग
बुकिंग करने के लिए आपको कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट www.chetak.com पर जाना होगा। यहां स्कूटर की बुकिंग के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप वेबसाइट पर स्कूटर के वेरिएंट, शहर, डीलरशिप और कलर का चुनाव कर सकते हैं।
इसके बाद कंपनी की सभी शर्तें मानने के लिए T&C बॉक्स पर चेक क्लिक करना होगा और अंत में पेमेंट प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
बैटरी रेंज
बजाज चेतक में दी गई है दमदार बैटरी पावर
बजाज चेतक में तीन किलोवाट की रेटेड लिथियम-आयन बैटरी लगी है, जो चार किलोवाट की पावर के साथ 16nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है।
यह दो ड्राइव मोड- स्पोर्ट और इको के साथ आता है, जो सिंगल चार्ज पर क्रमशः 95 किमी और 85 किमी की दूरी तय करेंगे।
इसमें रिवर्स असिस्ट मोड, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग और ऑनबोर्ड इंटेलिजेंट बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम जैसी सुविधाएं भी हैं।
बजाज का दावा है कि इसमे लगी बैटरी लगभग 70,000 किमी तक चलेगी।
फीचर्स
हाई एंड कारों की तरह ब्लिंकिंग लाइट्स हैं इसमें
लुक के बारे में बात करें तो नये चेतक को पुराने चेतक के डिजाइन में कुछ मॉडर्न टच के साथ पेश किया गया है।
फीचर्स के रूप में LED लाइटिंग और टर्न सिग्नल लाइट के साथ हाई एंड कारों की तरह ब्लिंकिंग लाइट्स को शामिल किया गया है।
इसके अलावा यह पूरी तरह से डिजिटल ब्लूटूथ-सक्षम इंस्ट्रूमेंटेशन पैक के साथ है। पूरे स्कूटर में प्रीमियम लुक वाले शीट मेटल बॉडी पैनल का उपयोग भी किया गया है।
जानकारी
क्या है इस स्कूटर की कीमत?
बजाज चेतक दो वेरिएंट-अर्बन और प्रीमियम में उपलब्ध है। अर्बन वेरिएंट की कीमत 1,42,988 रुपये है, जबकि रेंज-टॉपिंग प्रीमियम वेरिएंट की कीमत लगभग 2,000 रुपये अधिक रखी गई है। इसलिए आपको 1,44,987 रुपये की कीमत चुकानी होंगी। ये कीमतें एक्स-शोरूम नागपुर की हैं।