Page Loader
BYD की सील और अट्टो-3 की भारत में लॉन्चिंग अगले साल खिसकी, क्या है कारण? 
BYD अट्टो-3 को स्थानीयकृत करके लॉन्च करने की तैयारी कर रही है (तस्वीर: BYD)

BYD की सील और अट्टो-3 की भारत में लॉन्चिंग अगले साल खिसकी, क्या है कारण? 

Oct 25, 2023
06:04 pm

क्या है खबर?

चीनी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता BYD ने अपनी इलेक्ट्रिक सेडान सील और स्थानीयकृत BYD अट्टो-3 की भारत में लॉन्चिंग को आगे खिसका दिया है। कंपनी की दोनों गाड़ियाें इसी साल भारतीय बाजार में उतारने की योजना थी। दरअसल, कंपनी को देश में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण नई गाड़ियों को यहां लाने में देरी हो रही है। इससे कंपनी के इस साल के बिक्री लक्ष्य में 70 से 80 प्रतिशत कमी रहने की भी संभावना है।

समस्या 

अट्‌टो-3 के लिए होमोलोगेशन प्रमाणपत्र मिलने में आ रही दिक्कत 

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल की शुरुआत में सरकार के राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने करों का कम भुगतान करने के लिए BYD पर 9 मिलियन डॉलर (करीब 74 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया था। इस मामले के कारण कंपनी की विस्तार योजनाओं के लिए बाधा पैदा हो सकती है। कंपनी को अट्टो-3 SUV के लिए होमोलोगेशन प्रमाणपत्र हासिल करने में भी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

लक्ष्य 

कंपनी इस साल के घाटे की अगले साल करेगी भरपाई

रिपोर्ट में कहा है कंपनी ने जुर्माने का भुगतान कर दिया है और अब वह इस साल की बिक्री को 2024 में हासिल करने की कोशिश करेगी। कंपनी से जुड़े व्यक्ति ने कहा, "भारत पर फोकस किसी भी तरह से कम नहीं हुआ है, बल्कि यह और भी अधिक सक्रिय हो गया है।" कंपनी का दावा है कि नवंबर तक अट्टो-3 के लिए होमोलोगेशन प्रमाणपत्र मिल जाएगा। इसके अलावा, वह अपनी कारों की असेंबली बढ़ाने की योजना बना रही है।