स्कोडा ने नई सुपर्ब का डिजाइन स्केच किया जारी, ऐसा है लुक
कार निर्माता स्कोडा ने स्केच के माध्यम से अपनी नई सुपर्ब के डिजाइन का खुलासा किया है। इस गाड़ी को 2 नवंबर पेश किया जाएगा। नए मॉडल की लंबाई और ऊंचाई पहले से बढ़ गई है और यह अधिक एयरोडायनामिक है। मौजूदा सुपर्ब की तुलना में यह 4,912mm के साथ 43mm ज्यादा लंबी और 1,481mm के साथ 12mm ज्यादा चौड़ी है। इस कारण इंटीरियर अधिक हेडरूम प्रदान करेगा। नई सुपर्ब का बूट स्पेस बढ़कर 645 लीटर हो गया है।
नई सुपर्ब में मिलेंगे ये फीचर्स
डिजाइन स्केच में नई स्कोडा सुपर्ब को शार्प और नए लुक में दिखाया गया है, जिसमें क्रोम आउटलाइनिंग के साथ नई बड़ी ग्रिल मिलेगी। गाड़ी में नई LED DRLs के साथ LED मैट्रिक्स बीम हेडलाइट क्लस्टर का एक नया सेट दिया गया है। नए बंपर पर कुछ कट और सिलवटें हैं, जो इसे और ज्यादा शार्प बनाती हैं। साथ ही लेटेस्ट कार में डायमंड कट व्हील, स्लीक LED टेललाइट्स, नया टेलगेट और बंपर भी होगा।
माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक से लैस होगा पावरट्रेन
नई स्कोडा सुपर्ब इंटीरियर में डैशबोर्ड पर 13-इंच फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10-इंच ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। नई सेडान में पहली बार इंजन के लिए माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक मिलेगी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे 3 पेट्रोल इंजन और 2 डीजल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा, जबकि भारत में केवल पेट्रोल इंजन विकल्प ही मिलेंगे। वैश्विक स्तर पर यह सेडान और स्टेशन वैगन बॉडी स्टाइल में पेश होगा। इसे यहां अगले साल केवल सेडान वर्जन में लॉन्च किया जाएगा।