इलेक्ट्रिक वन ने भारत में लॉन्च किए E1 एस्ट्रो प्रो सीरीज स्कूटर, कितनी है कीमत?
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता इलेक्ट्रिक वन ने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज लॉन्च की है। इसके तहत 2 नए E1 प्रो और E1 एस्ट्रो प्रो 10 पेश किए हैं।
इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को 5 रंग- रेड बेरी, ब्लेज ऑरेंज, एलिगेंट व्हाइट, मेटालिक ग्रे और रेसिंग ग्रीन में पेश करेगा।
कंपनी ने इन स्कूटर्स की बुकिंग भी शुरू कर दी है। इलेक्ट्रिक वाहनों को ग्राहक कंपनी के अधिकृत शोरूम या आधिकारिक वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।
फीचर्स
ऐसा है स्कूटर्स का डिजाइन
नए E1 प्रो स्कूटर को भारतीयों की जरूरतों के मुताबिक डिजाइन किया गया है। इसका कार्बन-कोटेड, रस्ट-प्रूफ, हाई-ग्रेड फ्रेम मुश्किल स्थितियों में भी टिका रहता है।
NFC और स्मार्टकार्ड टेक्नॉलजी के जुड़ जाने से इनकी राइडिंग भी काफी आसान हो जाती है।
इनमें LED DRL के साथ एक LED हेडलाइट सेटअप, सिंगल सीट, एक रिमोट लॉक / अनलॉक सिस्टम, एंटीथेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इसके साथ ही बेहतर ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
राइडिंग रेंज
सिंगल चार्ज में मिलती है 200 किलोमीटर की रेंज
ये स्कूटर्स 2400-वाट की मोटर सें संचालित होते हैं, जो इन्हें महज 2.99 सेकेंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। साथ ही ये स्कूटर 65 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकते हैं।
इनमें एडवांस कार्बन-लेपित 72-वोल्ट की लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जो जंग-रोधी है और यह एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है।
दोपहिया वाहनों की कीमत 99,999 रुपये से 1.2 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।