निसान 2030 तक केवल इलेक्ट्रिक कार बेचने की बना रही योजना
निसान 2030 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बनाने और यूरोप में केवल EV बेचने की योजना बना रही है। कंपनी अब तक 10 लाख इलेक्ट्रिक कार बेच चुकी है और EV बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रही है। कंपनी का मानना है कि आने वाला समय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को हाेगा और इसके लिए यह कदम उठाना जरूरी है। इससे पहले रेनो सहित अन्य कंपनियां भी केवल EV बेचने की बात कही चुकी हैं।
निसान जल्द ला रही 2 इलेक्ट्रिक कार
निसान के CEO मकोतो उचिदा ने कहा, "आखिरकार EV ही परिवहन के लिए सही समाधान है। 10 लाख से अधिक ग्राहक पहले ही हमारी इस यात्रा में शामिल हो चुके हैं और अब पीछे मुड़कर देखने का कोई रास्ता नहीं है।" उन्होंने यह भी कहा कि निसान यूरोप में 2030 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मोड पर स्विच कर देगी। जापानी कार निर्माता जल्द ही 2 नई इलेक्ट्रिक कार लाने के भी संकेत दिए हैं, जिन्हें इंग्लैंड में बनाएगी।
वोल्वो 2030 तक वैश्विक स्तर उतारेगी केवल EVs
कार निर्माता ने यह भी कहा है कि कई देश इस बात पर बहस कर रहे हैं कि आंतरिक दहन इंजन (ICE) वाले मॉडल्स की बिक्री पर कब प्रतिबंध लगाया जाए। निसान 2030 तक यूरोप में 100 फीसदी EV हासिल करने की योजना पर प्रतिबद्ध है। फोर्ड और स्टेलेंटिस भी 2030 तक यूरोप में पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होने की योजना बना रहे हैं, वहीं वोल्वो 2030 तक वैश्विक स्तर पर केवल EV बेचने का लक्ष्य लेकर चल रही है।