
MG मोटर ने वापस बुलाई हेक्टर की 14,000 यूनिट्स, जानिये कारण
क्या है खबर?
ऑटो कंपनी MG मोटर अपनी चर्चित SUV हेक्टर के 14,000 यूनिट्स को वापस बुलाएगी क्योंकि वे कंफर्मिटी ऑफ प्रोडक्शन (CoP) टेस्ट में फेल हो गई हैं।
मॉडल में दिए गए स्पेसिफिकेशन और इसकी परफॉर्मेंस इनके लिखित विवरणों के समान है या नहीं, यह जानने के लिए कंफर्मिटी ऑफ प्रोडक्शन टेस्ट किया जाता है।
टेस्ट में फेल सभी यूनिट्स BS6 डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT) वेरिएंट हैं और यह खामी सॉफ्टवेयर में खराबी की वजह से बताई जा रही है।
जानकारी
क्या है रिकॉल का कारण?
रिकॉल का कारण सॉफ्टवेयर ग्लिच बताया जा रहा है। टेस्ट के परिणामों में हाइड्रोकार्बन और NOx उत्सर्जन मूल्यों में भिन्नता पाई गई है, जिसके कारण प्रभावित यूनिट्स को एक नए सॉफ्टवेयर के साथ तैयार किया जाएगा।
कंपनी ने नए सॉफ्टवेयर पर काम शुरू कर दिया है और इसकी स्वीकृत के बाद प्रभावित कारों के सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जाएगा।
वहीं, जांच एजेंसी ने इस मामले को सड़क परिवहन मंत्रालय के पास भेज दिया है।
इंजन
MG हेक्टर में है तीन इंजन विकल्प
MG हेक्टर को BS6 मानकों को पूरा करने वाले तीन इंजन ऑप्शन्स के साथ भारत में उपलब्ध है।
इसका 1.5 लीटर का पेट्रोल और पेट्रोल हाइब्रिड इंजन 141bhp की अधिकतम पावर और 250Nm का टॉर्क देता है। पेट्रोल इंजन का माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन 48V बैटरी के साथ आता है।
वहीं, 2.0 लीटर का डीजल इंजन 168bhp की पावर और 350Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है।
SUV छह स्पीड मैनुअल और आठ स्पीड CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प के साथ आता है।
एक्सटिरीयर
बड़ा मस्क्यूलर बोनट और डिजाइनर एलॉय व्हील है शानदार
जहां तक इसके स्पेसिफिकेशंस का सवाल है, MG हेक्टर में एक बड़ा ब्लैक ट्रैपोजॉइडल ग्रिल, एक सिल्वर स्किड प्लेट, DRLs के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स और रैप-अराउंड LED टेललैंप्स हैं।
इसमें एक मस्क्यूलर बोनट, बड़ा एयर कंडीशनर वेंट और एक सिलवर स्किड प्लेट भी लगाई गई है।
बता दें कि यह कार ORVMs, ब्लैक आउट बी पिलर्स और 18-इंच डिजाइनर एलॉय व्हील जैसे फीचर्स से लैस है और इस गाड़ी का व्हीलबेस 2,750mm और ग्राउंड क्लियरेंस 192mm है।
इंटीरियर
काफी बड़ा है हेक्टर का केबिन
हेक्टर के केबिन में पांच सीटों के साथ-साथ अधिक स्पेस भी दिया गया है।
इसके केबिन में सन रूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर सीट और पावर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
साथ ही केबिन ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले को सपोर्ट करने वाला 10.4 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल से लैस है।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें छह एयरबैग्स, रियर व्यू कैमरा, EBD के साथ ABS, क्रैश सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटर और ट्रैक्शन कंट्रोल दिया है।
जानकारी
ये है MG हेक्टर की कीमत
भारत में MG हेक्टर SUV बेस-एंड स्टाइल MT मॉडल के लिए 13.49 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके शार्प डीजल MT वेरिएंट के लिए 19.2 लाख रुपये तक जाती है। हेक्टर का मुकाबला किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा और स्कोडा कुशाक से है।