कोरोना संकट के बीच महिंद्रा ने अपनी सभी गाड़ियों की वारंटी और सर्विस का टाइम बढ़ाया
लॉकडाउन के बीच महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने ग्राहकों की सहूलियत के लिए अपनी सभी गाड़ियों पर वारंटी और सर्विस का समय बढ़ाने का फैसला किया है। ऐसे सभी ग्राहक जिनकी गाड़ियों की फ्री सर्विस 1 अप्रैल से 31 मई 2021 के बीच समाप्त हो रही हैं, वो अब इस सर्विस का फायदा 31 जुलाई 2021 तक ले सकेंगे। गौरतलब है कि टाटा मोटर्स, मारुति जैसी कई बड़ी कंपनियों ने भी इसी तरह के कदमों का ऐलान किया है।
डिजिटल सुविधा के तहत घर बैठे कर सकते खरीदारी
महिंद्रा सेल्स और कस्टमर केयर के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और हेड बाजवा ने कहा, "महामारी की दूसरी लहर में बहुत से ग्राहक फ्री सर्विस और वारंटी के लिए वर्कशॉप नहीं आ पा रहे। ऐसे कठिन समय में कंपनी उनके साथ हैं और इस सुविधा को 31 जुलाई 2021 तक बढ़ा रही हैं।" उन्होंने आगे कहा, "नई सुविधा के तहत घर से बाहर निकले बिना ही डिजिटल रूप से खरीद और सर्विस का काम पूरा किया जा सकता है।"
कंपनी दे रही एक लाख तक का हेल्थ इंश्योरेंस कवर
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए किसानों के लिए एक बड़ी योजना का ऐलान किया है। कंपनी ने अपने M-प्रोटेक्ट कोविड-19 प्लान में नए ग्राहकों के लिए यह स्कीम जारी की है। इसके अंतर्गत कोरोना संकट के दौरान उनका नया ट्रैक्टर खरीदने वाले किसानों को एक लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस कवर दिया जाएगा। हालांकि, इस ऑफर को इसी महीने के लिए लागू होगा।
होम क्वारंटाइन बेनिफिट्स भी है शामिल
कंपनी की नई पॉलिसी के अंतर्गत एक लाख रुपये के हेल्थ इंश्योरेंस कवर के साथ-साथ अगर कोरोना संक्रमितों को होम क्वारंटाइन बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा का कोविड-19 प्लान कोरोना संक्रमित ग्राहकों के इलाज में आने वाले खर्च के लिए प्री अप्रूव्ड लोन मुहैया कराएगी, जिससे मिलने वाली रकम का इस्तेमाल इलाज के तौर पर किया जा सकता है। इस प्लान में कंपनी महिंद्रा लोन सुरक्षा के तहत ग्राहकों के लोन का बीमा करेगी।
कई कंपनियां बढ़ा चुकी है ये समय
ग्राहकों के लिए फ्री सुविधा देने में सिर्फ महिंद्रा ही आगे नहीं है बल्कि लगभग सभी बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी ने अपने फ्री सर्विस टाइम और वारंटी के समय को बढ़ा दिया है। इसमे फॉक्सवैगन इंडिया, निसान इंडिया, टाटा मोटर्स, हुंडई, MG मोटर और होंडा जैसे नाम शामिल हैं। इन सभी कंपनियों ने 1 अप्रैल से 31 मई तक कवर होने वाली फ्री सर्विस और वारंटी को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है।