
जून में किस कार की बिक्री हुई सबसे ज्यादा? देखें टॉप 10 कारों की लिस्ट
क्या है खबर?
जून महीने में लॉकडाउन में मिली ढील से ऑटोमोबाइल सेक्टर में तेजी देखी गई। पिछले महीने ज्यादातर कंपनियों के सेल्स में वृद्धि हुई है।
इस वृद्धि में उन कारों का बहुत बड़ा योगदान है, जिन्हे ग्राहकों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया गया और जिन्होंने सबसे ज्यादा बिक्री का रिकार्ड बनाया।
इसलिए आज हम आपके लिए टॉप 10 ऐसी कारों की लिस्ट लेकर आए हैं जिनकी बिक्री जून महीने में सबसे ज्यादा हुई है।
जानकारी
टॉप 10 में आठ मारुति की कारें
जून महीना मारुति कंपनी के लिए सबसे बढ़िया रहा। जून में सबसे ज्यादा बिक्री की जाने वाली कार की टॉप 10 लिस्ट में आठ कारें मारुति की रहीं। इसके अलावा हुंडई की दो कारें लिस्ट में अपनी जगह बना पाई हैं।
टॉप 10 लिस्ट
वैगन आर को किया गया सबसे ज्यादा पसंद
जून में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में मारुति सुजुकी वैगन आर 19,447 यूनिट्स की बिक्री के साथ लिस्ट में सबसे ऊपर है।
कंपनी ने मई 2021 में सिर्फ 2,086 यूनिट्स की बिक्री की थी। जून में इसे 832.3 प्रतिशत की बढ़त मिली है।
जानकारी के लिए मारुति सुजुकी भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक हैचबैक की लॉन्चिंग में लगी हुई है। इसमें 72 V इलेक्ट्रिक मोटर लगी हुई है। इसकी कीमत 9.5 लाख रुपये के लगभग होगी।
टॉप 10 लिस्ट
दूसरे और तीसरे नंबर पर है ये कारें
17,727 यूनिट्स की सेल के साथ स्विफ्ट जून महीने में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है।
स्विफ्ट की मई में सिर्फ 7,005 यूनिट्स ही बिकी थी। इस तरह इसने जून में 153.1 प्रतिशत अधिक बिक्री दर्ज की।
वहीं, तीसरे नंबर पर मारुति की बलेनो रही। जून में इसकी 14,701 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि पिछले जून में इसकी सिर्फ 4,300 यूनिट्स ही बिकी थी।
अगर इस साल मई की बात करे तो कंपनी ने बलेनो की 4,803 यूनिट्स बेचीं।
टॉप 10 लिस्ट
विटारा ब्रेजा और डिजायर भी सूची में शामिल
इस लिस्ट में नई धमाकेदार एंट्री के साथ विटारा ब्रेजा ने चौथा स्थान हासिल किया है। जून में ब्रेजा की 12,833 यूनिट्स सेल हुई हैं, जो मई में बेची गई 2,648 यूनिट्स से 384.6 प्रतिशत ज्यादा हैं।
मई की तरह ही जून मे भी मारुति सुजुकी डिजायर पांचवे नंबर पर है। जून में डिजायर की 12,639 यूनिट्स बिकी हैं, जबकि मई में 5,819 यूनिट्स बेची गई।
इसका मतलब है कि जून में इसकी बिक्री 117.2 प्रतिशत बढ़ी है।
टॉप 10 लिस्ट
लिस्ट में आगे हैं ये कारें
लिस्ट में मारुति ऑल्टो ने भी जगह बनाई है। 12,513 यूनिट्स की बिक्री के साथ ऑल्टो को छठा स्थान मिला है। ऑल्टो की पिछले साल जून में 7,298 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। सालाना आधार पर इसकी बिक्री 71.5 प्रतिशत बढ़ी है।
लिस्ट में नई कार हुंडई क्रेटा ने सातवें नंबर पर एंट्री ली है। क्रेटा ने पिछले साल की तुलना में इस साल जून में 37.9 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,941 यूनिट्स की बिक्री की।
टॉप 10 लिस्ट
इन कारों ने भी लिस्ट में बनाई जगह
इस लिस्ट में आठवें नंबर पर मारुति अर्टिगा है जिसकी जून में 9,920 यूनिट्स की बिक्री हुई। इस महीने कार को पिछले महीने की तुलना में 268.2 प्रतिशत की शानदार बढ़त मिली।
वहीं, नौवें और 10वें नंबर पर मारुति ईको और हुंडई i10 ग्रेंड है। मारुति ने जून में ईको की 9,218 यूनिट्स और हुंडई ने i10 ग्रैंड की 8,787 यूनिट्स बेची।
इस लिस्ट में i10 ग्रेंड मई की तुलना में एक पायदान नीचे खिसक गई है।