इस 112 वर्षीय शख्स के नाम दर्ज हुआ सबसे उम्रदराज जीवित व्यक्ति होने का रिकॉर्ड
पोर्टो रीको निवासी एमिलियो फ्लोर्स मार्केज के नाम सबसे उम्रदराज जीवित व्यक्ति (पुरुष) होने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने बुधवार को इसकी घोषणा की है। वर्तमान में उनकी उम्र 112 साल और 326 दिन है। उनका जन्म 8 अगस्त 1908 को पोर्टो रीको की राजधानी के कैरोलिना में हुआ था। उन्होंने रोमानिया के डुमित्रु कोमनेस्कु का रिकॉर्ड तोड़ा है। उनकी मृत्यु पिछले साल 27 जून को 111 साल 219 दिन की उम्र में हुई थी।
11 बच्चों में दूसरे सबसे बड़े हैं मार्केज
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स वेबसाइट के अनुसार, मार्केज पिता अल्बर्टो फ्लोर्स मेलेंडेज और मार्गारीटा मार्केज-गार्सिया से जन्में 11 बच्चों में से दूसरे सबसे बड़े हैं। वह पहले जन्मे बेटे थे जिन्होंने परिवार के खेतों में काम किया और अपने नौ जीवित भाई-बहनों की देखभाल करने में हरसंभव मदद की। मार्केज ने कहा, "मैंने काफी संघर्ष करते हुए अपने परिवार और भाई-बहनों की देखभाल की है। मैंने उनके लिए अपने हिसाब से सब कुछ किया है।"
75 साल चली थी मार्केज की शादी; 2010 में हुआ था पत्नी का निधन
क्षेत्र में प्यार से "डॉन मिलो" के नाम से मशहूर मार्केज ने एंड्रिया पेरेज से शादी की थी। उनकी शादी 75 साल तक चली और 2010 में बीमारी के बाद उनकी पत्नी का निधन हो गया था। इन दोनों से चार बच्चे हुए थे, जिनमें से दो अभी भी जीवित हैं और पूरी तरह से स्वस्थ हैं। वह वर्तमान में दो बच्चों, तिर्सा और मिलिटो के साथ रियो पिएड्रास में रहते हैं। उनके पांच पोते और पांच परपोते भी हैं।
101 साल की उम्र में हुई थी मार्केज की सर्जरी
पेसमेकर लगाने के लिए मार्केज़ की 101 साल की सर्जरी भी हुई थी। उन्होंने अपनी सुनने की क्षमता लगभग पूरी तरह से खो दी थी, लेकिन अब उनका स्वास्थ्य अच्छा है। मार्केज का मानना है, "प्यार की अधिकता और क्रोध की कमी ही सुखी जीवन की कुंजी है। मेरे पिता ने सभी से प्यार करते हुए मुझे प्यार से पाला। उन्होंने हमेशा मुझे और मेरे भाई-बहनों से कहा कि अच्छा करो, सब कुछ दूसरों के साथ साझा करो।"
"इन उल्लेखनीय लोगों का जश्न मनाना है सम्मान की बात"
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के एडिटर-इन-चीफ क्रेग ग्लेनडे ने कहा, "इन उल्लेखनीय इंसानों का जश्न मनाना हमेशा एक सम्मान की बात होती है।" ग्लेनडे ने कहा, "मैं 20वीं सदी के 8वें वर्ष में 8वें महीने के 8वें दिन, दिलचस्प रूप से पैदा हुए मार्केज को प्रस्तुत करने के लिए रोमांचित हूं! उनकी आकर्षक कहानी को बड़ी आबादी तक पहुंचाएं।" ग्लेनडे ने कहा कि कोमनेस्कु थोड़े समय के लिए यह रिकॉर्ड अपने नाम रख सके थे।
कोमनेस्कु का जून 2020 में हुआ था निधन
21 नवंबर, 1908 को जन्मे कोमनेस्कु ने एक महीने से भी कम समय के लिए यह रिकॉर्ड अपने नाम रखा था। हालांकि, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अपना खिताब प्रकाशित करने से पहले, 27 जून, 2020 को उनका निधन हो गया। अपनी मृत्यु के समय कोमेनस्कु 111 वर्ष 219 दिन के थे। अब तक जीने वाले सबसे बुजुर्ग व्यक्ति जीन कैलमेंट (फ्रांस) हैं। उनका निधन 122 साल और 164 दिनों की उम्र में हुआ था।