इस महीने भारत में लॉन्च होगी मर्सिडीज और लेम्बोर्गिनी की तीन शानदार कारें, जानिये इनकी खासियत
अगर आप जुलाई में एक लग्जरी कार खरीदने के बारे में सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए काम की हो सकती है। जानी-मानी कार निर्माता कंपनी लेम्बोर्गिनी और मर्सिडीज अपने तीन मॉडल 15 जुलाई को लॉन्च करने जा रही हैं। जून में ऑटोमोबाइल सेक्टर में आए उछाल के बाद उम्मीद की जा रही है कि भारतीय बाजार में इन कारों को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। आइये, तीनों कारों के बारे में जानते हैं।
ट्रैक-फोकस है लेम्बोर्गिनी हुराकैन STO
लेम्बोर्गिनी की हुराकैन एक रोड-होमोलॉगेटेड वर्जन है जिसे रेस कारों के लिए तैयार किया जाता है। यह पूरी हुराकैन रेंज में सबसे ज्यादा ट्रैक फोकस कार है। हुराकैन STO अपनी रेंज में सबसे शक्तिशाली रोड-गोइंग रियर-व्हील-ड्राइव कार है, जिसका इंजन 640hp की पावर और 565Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसमें लगा 7-स्पीड, ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ज्यादा पावर पहुंचाने में मदद करता है। लेम्बोर्गिनी का दावा है कि यह कार तीन सेकंड में 0-100kmph की स्पीड पकड़ सकती है।
मर्सिडीज AMG E 53 में है EQ बूस्ट इंजन
मर्सिडीज 15 जुलाई को अपने दो मॉडल्स लॉन्च करेगी। इसमें से एक मर्सिडीज AMG E 53 4मैटिक+ को पहली बार देश में लॉन्च किया जा रहा है। इसमें लगा 3.0 लीटर वाला छह सिलेंडर इन-लाइन इंजन EQ बूस्ट स्टार्टर अल्टरनेटर के साथ आता है, जो 435 bhp की पावर और 520 Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है। इसमें लंबे क्रोम स्लैट्स के साथ मर्सिडीज का सिग्नेचर पैनामेरिकाना ग्रिल, बड़े इंटेक्स और चमकदार काले स्पोर्टी बम्पर लगे हैं।
नए अपडेट के साथ है AMG E 63 S 4मैटिक+
मर्सिडीज AMG E 63 S भारत में पहले से मौजूद AMG E 63 का अपडेटेड वर्जन है। E-क्लास परिवार की यह टॉप-एंड परफॉर्मेंस सेडान कार 4.0 लीटर V8 इंजन के साथ आएगी, जो 612 bhp की पावर और अधिकतम 850 Nm टार्क बनाने में सक्षम है। इसके इंजन को AMG स्पीड शिफ्ट MCT 9-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है, जिससे यह कार 3.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
ये हो सकती इन कारों की कीमत
भारत में लेम्बोर्गिनी हुराकैन STO की कीमत की बात करें तो इसका खुलासा लॉन्चिंग के टाइम ही होगा। पर अनुमान है कि इसकी कीमत 2.44 करोड़ के लगभग होगी। वहीं, मर्सिडीज AMG E 63 S 4मैटिक+ और मर्सिडीज AMG E 53 4मैटिक+ के कीमतों का खुलासा अभी नहीं किया गया है। वर्तमान समय में भारत में पहले से मौजूद AMG E 63 S के पेट्रोल मॉडल की कीमत 1.5 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।