ऑल-इलेक्ट्रिक पोलस्टार-2 सेडान कार आई सामने, सिंगल चार्ज में चलेगी 635 किलोमीटर
स्वीडिश वाहन निर्माता कंपनी पोलस्टार ने वैश्विक बाजारों के लिए अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक सेडान कार पोल्स्टर-2 के 2024 वेरिएंट को पेश कर दिया है। इस अपडेटेड इलेक्ट्रिक वाहन (EV) के पावरट्रेन में महत्वपूर्ण अपडेट किये गए हैं, जो अब पहले से अधिक पावर और रेंज जनरेट करने में सक्षम है। इस गाड़ी को स्टाइलिश लुक और लेटेस्ट फीचर्स से साथ आरामदायक केबिन मिला है। आइये इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
कैसा है पोलस्टार-2 का लुक?
लुक की बात करें तो 2024 पोलस्टार-2 में ग्रिल-माउंटेड "स्मार्टज़ोन" दिया गया है। इसमें क्लोज्ड-ऑफ पैनल, ADAS तकनीक के लिए फ्रंट-फेसिंग रडार और एक सिंगल स्नैपर है जो 360-डिग्री-व्यू कैमरा का हिस्सा है। देखने में यह सेडान कार बेहद ही आकर्षक लगती है। इसके विंडस्क्रीन पर कैमरे लगे हैं, जो समय आने तरह की बाधाओं का पता लगाने में मदद कर सकता है। इस EV में आपातकालीन ऑटोमैटिक ब्रेकिंग और क्रूज जैसे फीचर्स ही है।
कई पावरट्रेन के विकल्प में आएगी यह गाड़ी
2024 पोलस्टार-2 में रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप के साथ सिंगल-मोटर यूनिट दिया गया है, जो 299hp की पावर और 489Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें एक डुअल-मोटर सेटअप का भी विकल्प मिलता है, जो ऑल-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन में आता है। यह 421hp की पावर और 740Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों सेटअप एक बड़े 82kWh बैटरी पैक से जुड़े हैं। सिंगल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक कार 635 किलमेटेर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।
इन फीचर्स से लैस है पोल स्टार-2
इस लग्जरी कार में के मौजूदा मॉडल में खास 'वेवटेक' अपहोस्ट्री दिया गया है। इसे 100 प्रतिशत वेगन मैटेरियल का इस्तेमाल करके बनाया गया है। गाड़ी के केबिन को खास चारकोल कलर ऑप्शन मिला है। साथ ही इसमें प्रीमियम डैशबोर्ड भी दिया गया है। इसमें खास 'सीट एक्टिवेशन स्टार्ट' मिला है, जिसकी मदद से ड्राइवर को यह कार चलाने के लिए स्टार्ट करने की भी जरूरत नहीं है। सेंसर की मदद से यह खुद स्टार्ट हो जाती है।
क्या पोलस्टार-2 इस गाड़ी की कीमत?
पोलस्टार-2 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसके 35 लाख रुपये के शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
क्यों जरूरी हैं इलेक्ट्रिक गाड़ियां?
वाहनों से निकलने वाला धुआं ग्लोबल वॉर्मिंग को बढ़ा रहा है और इस वजह से पृथ्वी लगातार गर्म होती जा रही है। वैज्ञानिक कहते हैं कि इस समय दुनिया का औसत तापमान 15 डिग्री सेंटीग्रेट है और साल 2100 तक इसमें चार से छह डिग्री वृद्धि हो सकती है। बता दें कि इलेक्ट्रिक व्हीकल वायु प्रदूषण नहीं करते, जिससे ग्लोबल वार्मिंग को रोकने में थोड़ी मदद मिलेगी। इसलिए कंपनियां इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने पर जोर दे रही हैं।