अलविदा 2022: भारतीय बाजार में इस साल लॉन्च हुई है ये पांच बेहतरीन बाइक्स
भारतीय बाजार वाहन निर्माताओं का पसंदीदा बाजार है। यहां हर महीने हज़ारों बाइक्स की बिक्री होती है। इस वजह है दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनियां भी हर महीने कुछ नए मॉडल्स लॉन्च करते हैं। बजाज से लेकर कावासाकी तक 2022 में अपनी कई बाइक्स उतार चुकी है, जो अपने दमदार फीचर्स की वजह से ग्राहकों की पसंद बनी हुई हैं। आइये इस साल भारतीय बाजार में लॉन्च हुई पांच बेहतरीन बाइक्स के फीचर्स की जानकारी लेकर आये हैं।
हॉप OXO
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी हॉप इलेक्ट्रिक ने सोमवार को अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक OXO लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस बाइक को दो वेरिएंट OXO और OXO X में भारतीय बाजार में उतारा है। इस बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह 3.75kWh की बैटरी पैक और 6200W के इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है। एक बार चार्ज करने पर लगभग 150 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी। इसकी शुरूआती कीमत 1.5 लाख रुपये है।
रॉयल एनफील्ड हंटर 350
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक को इसी साल जुलाई में लॉन्च किया गया था। इसमें गोल हेडलैंप, पीनट शेप ईंधन टैंक, सिंगल सीट, ब्लैक-आउट एग्जॉस्ट और वही सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें 349cc का सिंगल-सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो मौजूदा क्लासिक 350 और मीटियोर में भी उपलब्ध है। नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की शुरूआती कीमत 1.5 लाख रुपये है, जो इसके टॉप मॉडल के लिए 1.69 लाख रुपये तक जाती है।
बजाज पल्सर P150
पिछले महीने बजाज ऑटो ने भारत में अपनी पल्सर P150 बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसे दो ट्रिम्स में उतारा गया है। इस दोपहिया वाहन का डिजाइन आकर्षक है और इसमें USB चार्जिंग सॉकेट सहित कई विशेषताएं दी गईं हैं। बाइक में 149cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 14.5hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है।
KTMRC 390 और RC200
सितंबर में KTM मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार में अपनी बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक KTM RC 390 और RC 200 को नए GP एडिशन में लॉन्च किया था। इनमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीटें, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट, उठी हुई विंडस्क्रीन, नया डिजाइन किया गया टेल सेक्शन और फेयरिंग-माउंटेड मिरर के साथ स्पोर्टी लुक मिला है। RC390 में 373cc का सिंगल सिलेंडर और KTM RC 200 में 199.5cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है।
कावासाकी निंजा 650
कावासाकी ने नवंबर में भारत में अपनी कावासाकी निंजा 650 स्पोर्ट्स बाइक के 2023 वेरिएंट को लॉन्च किया था।बाइक को स्पोर्टी लुक मिला है और नए फीचर्स के तौर पर इसमें स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सहित कई इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग एड्स दिए गए हैं। इसमें 649cc का पैरलर-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 68hp की अधिकतम पावर और 64Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक को 7.12 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है