महिंद्रा XUV400 की वर्चुअल टेस्ट ड्राइव शुरू, मेटावर्स में ऐसे चला सकते हैं यह इलेक्ट्रिक SUV
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा 2023 की शुरुआत में भारत में अपनी महिंद्रा XUV400 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। अब कंपनी मेटावर्स में इस गाड़ी की वर्चुअल टेस्ट ड्राइव शुरू की है। ऑटोमेकर का यह अनूठा कदम ग्राहकों को अपने घरों में सुरक्षित रहते हुए अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV को चलाने का मौका देता है। "महिंद्रा XUV400वर्स" नाम से लॉन्च किए गए वर्चुअल रियलिटी स्पेस में कंपनी का वर्चुअल शोरूम भी है।
मेटावर्स में ऐसे ले सकते हैं टेस्ट ड्राइव
बता दें कि मेटावर्स में इस गाड़ी की टेस्ट ड्राइव लेने के लिए सबसे पहले आपको महिंद्रा XUV400वर्स वेबसाइट पर जाना है। यहां आप गाइडेड टूर या फ्री-रोम में से किसी एक विकल्प चुन सकते हैं। इसके बाद अपना अवतार और नाम चुनें। आगे SUV के पास जाकर कॉन्फिगरेटर के विकल्प पर क्लिक करें। यहां वर्चुअल टेस्ट ड्राइव के विकल्प पर क्लिक करें। वर्चुअल ड्राइव का आनंद लेने के लिए स्क्रीन पर दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें।
कैसा है महिंद्रा XUV400 का लुक?
डिजाइन की बात करें तो महिंद्रा XUV400 में मस्कुलर बोनट, स्वेप्ट-बैक LED हेडलाइट्स, बूमरैंग-शेप्ड DRLs, वाइड एयर डैम्स, एक रेक्ड विंडस्क्रीन, कॉपर-फिनिश्ड इन्सर्ट्स के साथ एक क्लोज्ड ग्रिल और 'ट्विन पीक्स' लोगो दिया गया है। इस EV के किनारों पर रूफ रेल्स, ORVMs, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। साथ ही इस SUV के पिछले हिस्से में रैप-अराउंड LED टेल लाइट्स और रूफ माउंटेड स्पॉइलर भी हैं।
456 किलोमटेर की रेंज देने में सक्षम होगी महिंद्रा XUV400
XUV400 इलेक्ट्रिक कार को महिंद्रा के इलेक्ट्रिक स्केलेबल और मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (MESMA) प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। कंपनी ने इस को 39.5kW बैटरी पैक विकल्प के साथ पेश किया है। इस कार की मोटर को 150bhp की पावर बनाने की क्षमता दी गई है। महिंद्रा का दावा है कि यह SUV सिंगल चार्ज में 456 किलोमीटर की रेंज देने की क्षमता रखती है। DC फास्ट चार्जर से यह 50 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।
इन फीचर्स के साथ आएगी महिंद्रा XUV400
महिंद्रा XUV400 में बड़ा 5-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें कॉपर रंग के ट्रिम्स के साथ एक ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, एक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, कनेक्टेड कार तकनीक, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और लेदर रैप्ड मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इस SUV में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और लेटेस्ट कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें छह एयरबैग, ABS और EBD जैसे फीचर्स भी हैं।
क्या होगी महिंद्रा XUV400 की कीमत?
महिंद्रा XUV400 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी जनवरी 2023 में इसके लॉन्च इवेंट के दौरान की जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि EV की कीमत लगभग 15 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू होगी।