Page Loader
एस्टन मार्टिन की सबसे महंगी SUV DBX 707 भारत में लॉन्च
भारत में लॉन्च हुई एस्टन मार्टिन DBX 707 (तस्वीरः एस्टन मार्टिन)

एस्टन मार्टिन की सबसे महंगी SUV DBX 707 भारत में लॉन्च

Oct 02, 2022
11:18 am

क्या है खबर?

एस्टन मार्टिन ने भारत में अपनी दमदार परफॉर्मेंस वाली SUV DBX 707 को 4.63 करोड़ रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च कर दिया है। इस कार को नये अपग्रेडेड चेसिस और नई स्टाइल के साथ-साथ 4.0 लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन के साथ बाजार में लाया गया है। नई स्टाइल में आने के बाद भी यह कार अपने पहले वाले सिल्हूट को बरकरार रखे हुए है। गौरतलब है कि यह स्पोर्टी SUV वर्तमान में ब्रांड की सबसे महंगी कार है।

एक्टीरियर

कैसा है एस्टन मार्टिन DBX 707 का लुक?

एस्टन मार्टिन DBX 707 में एक तराशा हुआ हुड, एक सिग्नेचर क्रोम-स्लेटेड बड़ी ग्रिल, LED हेडलाइट्स, बम्पर-माउंटेड DRL, एक फ्रंट एयर स्प्लिटर और एक चौड़ा एयर डैम है। इसकी साइड प्रोफाइल में इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, स्वान स्टाइल में खुलने वाली खिड़की, फ्लश-फिटेड डोर हैंडल्स और 22 इंच डिजाइनर एल्युमीनियम व्हील्स मिलते हैं। इसके पिछले हिस्से पर इंटीग्रेटेड LED टेललैंप के साथ डकटेल स्पॉइलर, डिफ्यूजर और चार एग्जॉस्ट टिप्स दिये गए हैं।

क्षमता

300 से अधिक की रफ्तार पर दौड़ सकती है एस्टन मार्टिन DBX 707

एस्टन मार्टिन DBX 707 में 4.0 लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है, जो 707hp की पावर और 900Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस इंजन को नौ स्पीड वेट-क्लच गियरबॉक्स और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। यह कार 3.1 सेकेंड में 0 से 97 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 310 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें नया इलेक्ट्रॉनिक एक्टिव रोल कंट्रोल (EARC) सिस्टम दिया गया है।

इंटीरियर

इन फीचर्स से लैस है एस्टन मार्टिन DBX का केबिन

एस्टन मार्टिन DBX 707 का केबिन लग्जरी होने के साथ-साथ काफी बड़ा भी है। इसमें इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड सीट्स, तीन प्रकार की अपहोल्स्ट्री, क्रोम फिनिश के साथ स्विचगियर और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील हैं, जो इसकी शोभा बढ़ाते हैं। इसके साथ-साथ इसमें एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ EBD, क्रैश सेंसर और इंजन इम्मोबिलाइजर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

कीमत

किस कीमत पर भारत में लॉन्च हुई एस्टन मार्टिन DBX 707?

भारत में एस्टन मार्टिन DBX 707 की एक्स शोरूम कीमत 4.63 करोड़ रुपये रखी गई है। यह ब्रिटिश कार मेकर की देश में सबसे प्रीमियम पेशकश है। इस SUV को अब ऑनलाइन या ब्रांड के डीलरशिप के माध्यम से बुक कराया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि DBX 707 दुनिया की एकमात्र लग्जरी परफॉर्मेंस SUV है, जो इस कीमत पर इतने सारे फीचर्स के साथ आती है। इसका मुकाबला लेम्बोर्गिनी उरुस और फेरारी रोमा जैसी प्रतिद्वंद्वियों से होगा।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

एस्टन मार्टिन दुनिया भर में लग्जरी स्पोर्ट्स कार बनाने के लिये जानी जाती है। इसकी स्थापना 1913 में लायलेन मार्टिन और रोबर्ट बैम्फोर्ड ने की थी। शुरुआत में कंपनी का नाम बैम्फोर्ड एंड मार्टिन था।