
प्रवैग डेफी कार्बन पैकेज एडिशन में आई सामने, इन फीचर्स के साथ जल्द देगी दस्तक
क्या है खबर?
अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV प्रवैग डेफी (DEFY) को पेश करने के बाद बेंगलुरु स्थित प्रावैग डायनेमिक्स ने इस SUV को नए कार्बन फाइबर वेरिएंट में शोकेस किया है। कंपनी ने ट्वीटर पोस्ट के जरिए नए वेरिएंट से पर्दा उठाया है।
इलेक्ट्रिक वाहन के वजन को कम करने के लिए कंपनी ने इसमें खास कार्बन फाइबर पैनल लगाए हैं। इस वजह से इसे 'डेफी कार्बन पैकेज' नाम दिया गया है।
आइये इस इलेक्ट्रिक SUV के बारे में जानते हैं।
डिजाइन
रेंज रोवर के समान है प्रवैग डेफी इलेक्ट्रिक SUV का लुक
डिजाइन की बात करें तो प्रवैग डेफी SUV का डिजाइन काफी हद तक रेंज रोवर के समान है। इसमें क्लैमशेल हुड, चौड़ी डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ LED हेडलाइट्स, एक क्लोज-ऑफ ग्रिल और ढलान वाली छत दिए गए हैं।
EV के किनारों पर ORVMs, फ्लश-फिटेड दरवाजे के हैंडल, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और डिजाइनर अलॉय व्हील भी उपलब्ध हैं।
पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड LED टेललाइट्स और रूफ माउंटेड स्पॉयलर दिए गए हैं।
चार्जिंग
फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आएगी यह गाड़ी
इस इलेक्ट्रिक वाहन में 90.2kWh की बैटरी पैक के साथ डुअल-मोटर सेटअप दिया गया है। यह सेटअप अधिकतम 402hp की पावर और 620Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इस इलेक्ट्रिक SUV की टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। वहीं, एक बार चार्ज करने पर यह 500 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
फास्ट चार्जिंग तकनीक की मदद से इस कार को 30 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस है प्रवैग डेफी इलेक्ट्रिक SUV
प्रवैग डेफी इलेक्ट्रिक SUV में ड्यूल-टोन डैशबोर्ड, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, स्प्लिट-टाइप सनरूफ, पीछे के यात्रियों के लिए एक लिमोसिन जैसे आरामदायक सीट्स, एक एयर प्यूरीफायर, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और एम्बिएंट लाइटिंग के साथ बड़ा केबिन दिया गया है।
साथ ही इसमें वाई-फाई कनेक्टिविटी और 15.6 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट पैनल भी दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग मिलेंगे।
कंपनी की मानें तो यह SUV एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस तकनीक (ADAS) से लैस है।
जानकारी
क्या होगी इस इलेक्ट्रिक SUV की कीमत?
कंपनी इस इलेक्ट्रिक SUV के प्रोडक्शन वेरिएंट को अगले साल लॉन्च करेगी। इसकी कीमत लगभग 39.5 लाख रुपये के आस-पास होगी। वहीं, इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इसे बुक कर सकते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
ऑस्ट्रियाई वाहन निर्माता हॉर्विन ने EICMA 2022 में अपने सेनमेंटी 0 (SENMENTI 0) इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश कर दिया है। हालांकि, इसकी पक्की जानकारी नहीं है कि भारत में इसे कब लॉन्च किया जाएगा।
इस स्कूटर को फ्यूचरिस्टिक लुक मिला है और इसमें इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग एड्स जैसे लीन-सेंसिटिव ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह 2.8 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है, जो फेरारी पुरोसांग (3.2 सेकेंड) कर से भी तेज है।