एल्पाइन A110 R स्पोर्ट्स कार से उठा पर्दा, मिलेगी बेहतर परफॉरमेंस और पावरफुल इंजन
क्या है खबर?
फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी एल्पाइन (Alpine) ने वैश्विक बाजार के लिए अपनी A110 R स्पोर्ट्स कार से पर्दा उठा दिया है। यह मौजूदा A110 स्पोर्ट्स कार का हल्का और ट्रैक-केंद्रित वेरिएंट है।
हाइलाइट्स की बात करें तो कार को बेहद ही आकर्षक लुक दिया गया है और पीछे की तरफ बड़े फिक्स्ड स्पॉयलर, एयर स्प्लिटर और डिफ्यूजर जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं।
इसमें 300hp की पावर जनरेट करने वाला 1.8-लीटर का इनलाइन-फोर पेट्रोल इंजन शामिल किया गया है।
लुक
मौजूदा मॉडल के समान ही है 2023 एल्पाइन A110 R का डिजाइन
2023 एल्पाइन A110 R का डिजाइन इसके मौजूदा मॉडल के समान ही है। फीचर्स की बात करें तो इसमें एयर स्कूप्स के साथ नए डिजाइन का कार्बन फाइबर बोनट, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ सर्कुलर हेडलाइट्स, एक एयर स्प्लिटर, नए एयर वेंट्स और एक ढलान वाली छत दिए गए हैं।
स्पोर्ट्स कार के किनारों पर ORVMs और 18-इंच कार्बन फाइबर अलॉय व्हील भी हैं। पीछे की तरफ इसमें LED टेललाइट्स, एक बड़ा स्पॉइलर और एक डिफ्यूज़र उपलब्ध है।
इंजन
मिलेगा 1.8-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन
पावरट्रेन की बात करें तो 2023 A110 R में एक शक्तिशाली 1.8-लीटर का इनलाइन-फोर, टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे US-आधारित मैग्ना पॉवरट्रेन (कोडनेम: 7DCT300) और ट्रांसमिशन के लिए 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
यह इंजन अधिकतम 300hp की पावर और 340Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
कार 3.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है और 289 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलने में सक्षम है।
फीचर्स
केबिन में दिए गए हैं ये फीचर्स
नई A110 R के केबिन में कार्बन फाइबर "सेबेल्ट ट्रैक" मोनोकोक सीटों के साथ रेस कार से प्रेरित इंटीरियर दिया गया है।
इसके डैशबोर्ड पर अलकेन्टारा अपहोल्स्ट्री, डोर ट्रिम्स, प्रीमियम सीटें और सेंटर कंसोल और लेदर का फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील मिलेगा और इसमें पैडल शिफ्टर्स भी है।
साथ ही इसमें ट्रैक से संबंधित सभी तरह की जानकारी देने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और मनोरंजन के लिए टचस्क्रीन डिस्प्ले भी है। यात्रियों की सुरक्षा इसमें कई एयरबैग दिए गए हैं।
जानकारी
क्या है इसकी कीमत?
2023 A110R की कीमत और उपलब्धता की जनकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। नवंबर में इसकी बुकिंग शुरू होगी। वहीं, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार की कीमत लगभग 64.9 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
जानकारी के लिए आपको बता दें कि एल्पाइन A110 1960 के दशक की सबसे प्रतिष्ठित स्पोर्ट्स कारों में से एक है, जिसने विश्व रैली चैम्पियनशिप में कई जीत हासिल की हैं। इस कार ने "मोंटे कार्लो रैली" का खिताब भी अपने नाम किया है।
2017 में कार निर्माता द्वारा इस कार को मिड-इंजन, रियर-व्हील-ड्राइव स्पोर्ट्स कार के रूप में अपडेट किया गया था।
इस गाड़ी के "R" मॉडल को बेहतर परफॉरमेंस के लिए डिजाइन किया गया है।