ऑडी Q8 ई-ट्रॉन का उत्पादन शुरू, अगले साल देश में लॉन्च होगी यह बेहतरीन इलेक्ट्रिक गाड़ी
क्या है खबर?
पिछले महीने जर्मनी की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी ऑडी ने अपने Q8 ई-ट्रॉन मॉडल से पर्दा उठाया था। कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट्स- Q8 ई-ट्रॉन, Q8 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक और SQ8 ई-ट्रॉन में पेश किया था।
कंपनी ने अब इस कार का उत्पादन शुरू कर दिया है। इस कार को अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।
ऑडी इसे इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ उतारेगी और सिंगल चार्ज में यह 600 किलोमीटर तक की तय करने में सक्षम होगी।
डिजाइन
कैसा होगा ऑडी Q8 ई-ट्रॉन कार का लुक?
ऑडी Q8 ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक कार में एक तराशा हुआ हुड, ब्लैक बैजिंग के साथ एक ड्यूल-टोन ट्रेपेज़ॉइडल ग्रिल, स्मूथ LED हेडलाइट्स और नए डिजाइन के एयर वेंट दिए गए हैं।
कार में ORVMs की जगह कैमरे उपलब्ध हैं। साथ ही इसमें 'ऑडी' बैज के साथ ब्लैक-आउट बी-पिलर और स्टाइलिश एयर-वेंट्स भी हैं।
इसमें मौजूद Y-आकार के LED टेललैंप कार को बेहद ही आकर्षक लुक प्रदान करते हैं। इस कार व्हीलबेस 2928mm और लंबाई 4915mm है।
पावरट्रेन
मात्र 4.5 सेकंड 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकती है यह कार
पावरट्रेन की बात करें तो ऑडी Q8 ई-ट्रॉन में एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 104kWh की बैटरी पैक को जोड़ा गया है। यह सेटअप 496hp की पावर और 973.4Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
यह कार मात्र 4.5 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 211 किलोमीटर प्रति घंटे है और सिंगल चार्ज में यह 600 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।
फीचर्स
कार के केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स
ग्राहकों को ऑडी Q8 ई-ट्रॉन में प्रीमियम केबिन मिलेगा, इसमें पैरानॉमिक सनरूफ, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक हेड-अप डिस्प्ले, आगे की सीटों की मसाजर और एक मल्टीफक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
इसमें ऑडी कनेक्ट के सपोर्ट के साथ 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेंटर कंसोल पर 8.6 इंच का डिस्प्ले भी है।
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग और रिमोट पार्किंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
जानकारी
क्या होगी नई ऑडी Q8 ई-ट्रॉन?
भारतीय बाजार में ऑडी Q8 ई-ट्रॉन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो इसे अगले साल भारत में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत लगभग 61 लाख रुपये के आस-पास होगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
ऑडी की इलेक्ट्रिक कार RS ई-ट्रॉन GT देश में मौजूद दूसरी सबसे तेज चलने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी है। यह मात्र 3.3 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।
85kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक उपलब्ध है, जो फुल चार्ज होने पर 500 किलोमीटर तक की रेंज देती है।
कार में 12.3 इंच का वर्चुअल कॉकपिट और 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल उपलब्ध है, जो वाई-फाई हॉटस्पॉट और वॉयस कमांड फीचर्स को सपोर्ट करता है।