यूक्रेन की रूस के खिलाफ जवाबी कार्रवाई जारी; दोनेत्स्क में आगे बढ़ा, गांव छुड़ाया
यूक्रेन की रूस के खिलाफ बड़े स्तर पर जवाबी कार्रवाई जारी है। एक रिपोर्ट में रूस के दोनेत्स्क प्रांत के नेस्कुचने गांव पर यूक्रेनी सेना के कब्जा करने की बात सामने आई है। यहां खंडहर हो चुकी एक दुकान पर यूक्रेन का झंडा लगा होने के साथ-साथ कुछ रूसी सैनिकों के शव दिखाई दिए हैं। बता दें कि फरवरी, 2022 में रूस के आक्रमण के बाद से दोनों देशों में युद्ध जारी है।
यूक्रेन ने रूस के सैनिकों को खदेड़ा- रिपोर्ट
रॉयटर्स के मुताबिक, मोकरी याली नदी के किनारे बेस नेस्कुचने गांव से सभी लोग घर छोड़कर जा चुके हैं। गांव की अधिकतर इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। यूक्रेनी सेना के एक सैनिक ने बताया कि करीब 3 दिन पहले रूसी सैनिक यहां पर पर मौजूद थे, जिन्हें खदेड़ दिया गया। BBC के मुताबिक, इस जवाबी कार्रवाई में 6 यूक्रेनी सैनिकों की भी मौत हो गई। बता दें कि रूस ने पिछले साल नेस्कुचने गांव पर कब्जा किया था।
90 वर्ग किमी जमीन को रूस के कब्जे से छुड़ाया- यूक्रेन
यूक्रेन की उप रक्षा मंत्री हन्ना मालियार ने सोमवार को कहा कि उसके सैनिकों ने दक्षिणी सीमा में 6.5 किलोमीटर तक आगे बढ़कर रूस के कब्जे वाली 90 वर्ग किलोमीटर जमीन को वापस छुड़ा लिया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने पिछले सप्ताह पुष्टि की थी कि यूक्रेनी सेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि, उन्होंने यह बताने से मना कर दिया कि जवाबी कार्रवाई किस चरण या स्थिति में है।
पुतिन ने कहा- यूक्रेन को नहीं मिल रही कोई सफलता
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को कहा, "यूक्रेन को कोई फायदा नहीं मिला है। यूक्रेन द्वारा पिछले सप्ताह शुरू किए गए जवाबी हमलों का सामना करने के लिए और अधिक सैनिकों को तैनात करने की आवश्यता नहीं है।" इससे पहले उन्होंने कहा था कि यूक्रेन की जवाबी कार्रवाई किसी भी क्षेत्र में सफल नहीं रही है और दावा किया था कि यूक्रेनी सेना के हताहत सैनिकों की संख्या रूस की तुलना में 10 गुना अधिक है।
रूस के कब्जे वाले क्षेत्रों को वापस लेना चाहता है यूक्रेन
यूक्रेन पिछले कई महीनों से रूसी सेना के कब्जे वाले क्षेत्रों में जवाबी हमले की तैयारी कर रहा है। रूस ने कुछ दिन पहले दावा किया था कि उसके सुरक्षाबलों ने यूक्रेनी सेना के दोनेत्स्क क्षेत्र में एक बड़े हमले के प्रयास को नाकाम कर दिया, जिसमें करीब 250 यूक्रेनी सैनिकों की मौत हो गई। इसके बाद दोनों देशों ने एक-दूसरे पर खेरसन प्रांत में मौजूद नोवा कखोव्का बांध को बम से उड़ाने का आरोप लगाया था।
पिछले साल फरवरी से जारी है रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध 24 फरवरी, 2022 से जारी है। इस दौरान वैश्विक समुदाय ने कई मौकों पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन से युद्ध को समाप्त करने की मांग की है, लेकिन यूक्रेन पर हमले अभी भी जारी हैं। यूक्रेन युद्ध में दोनों तरफ हजारों सैनिकों की मौत हुई है और लाखों यूक्रेनी नागरिकों को विस्थापित होना पड़ा है। युद्ध के चलते रूस पर कई प्रतिबंध लगाए गए हैं और दुनियाभर में महंगाई बढ़ी है।