पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बने शहबाज शरीफ
क्या है खबर?
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं। नया प्रधानमंत्री चुनने के लिए बुलाए गए संसद के विशेष सत्र में आज उन्हें निर्विरोध प्रधानमंत्री चुना गया।
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने उनके खिलाफ शाह महमूद कुरैशी को मैदान में उतारा था, लेकिन वोटिंग से पहले ही PTI के सांसदों ने सदन से वॉकआउट कर दिया जिसके बाद शरीफ निर्विरोध प्रधानमंत्री बन गए।
वे आज ही शपथ लेंगे।
पृष्ठभूमि
इमरान खान की सरकार गिरने के बाद प्रधानमंत्री बने हैं शरीफ
शरीफ इमरान खान की सरकार गिरने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने हैं। शनिवार आधी रात को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग में 174 सांसदों ने इमरान सरकार के खिलाफ वोट डाला जो बहुमत के आंकड़े 172 से दो अधिक है।
प्रधानमंत्री पद गंवाने वाले इमरान ने सांसद के पद से भी इस्तीफा दे दिया है। आज इस्तीफा देते हुए उन्होंने कहा कि वो चोरों के साथ संसद में नहीं बैठेंगे और देश के लिए इससे बड़ा अपमान नहीं हो सकता।
परिचय
कौन है शहबाज शरीफ?
शहबाज शरीफ तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ के छोटे भाई और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।
उनका जन्म 23 सितंबर, 1951 को लाहौर में हुआ था। उनके पिता मोहम्मद शरीफ बंटवारे से पहले भारत के अमृतसर में रहते थे और 1947 में लाहौर जाकर बस गए।
शरीफ ने लाहौर की एक सरकारी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की और इसके बाद अपने परिवार का कारोबार संभाला। नवाज के अलावा उनका एक और बड़ा भाई है।
राजनीतिक करियर
1980 के दशक में राजनीति में आए शरीफ
शरीफ 1980 के दशक में राजनीति आए और 1988 में विधायक का पहला चुनाव जीता। उनके नाम सबसे अधिक तीन बार पंजाब प्रांत का मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड है।
शरीफ 1997 में पहली बार पंजाब के मुख्यमंत्री बने, लेकिन 1999 में सेनाध्यक्ष जनरल परवेज मुशर्रफ के तख्तापलट करने के बाद उनकी कुर्सी चली गई और उन्हें देश छोड़कर दुबई भागना पड़ा।
वह 2008 में दूसरी और 2013 में तीसरा बार पंजाब के मुख्यंमत्री बने।
राष्ट्रीय राजनीति
2018 में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे शरीफ
पनामा पेपर्स में नाम आने के कारण सुप्रीम कोर्ट के नवाज शरीफ के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाने की वजह से 2018 आम चुनाव में PML-N ने शहबाज के नेतृत्व में चुनाव लड़ा और वह उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे।
हालांकि चुनाव में PML-N की हार हुई जिसके बाद शरीफ नेता विपक्ष बने। उन्होंने ही इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव देश की संसद में पेश किया था।
जानकारी
शरीफ पर मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के आरोप, हो चुके हैं गिरफ्तार
शरीफ पर भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के केस दर्ज हैं। दिसंबर, 2019 में मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में उनकी 23 संपत्तियां जब्त की गई थीं। इसी मामले में सितंबर, 2020 में उन्हें गिरफ्तार किया गया। अभी भी जमानत पर बाहर हैं।