फिनलैंड की सना मरीन बनीं दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री, मात्र 34 साल है उम्र
फिनलैंड की 34 वर्षीय सना मरीन रविवार को अपने देश के इतिहास की सबसे युवा प्रधानमंत्री बनीं। उन्होंने वोटिंग में निवर्तमान नेता एंटी रिने को हराकर ये पद हासिल किया। इसके साथ वो इस समय दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री भी बन गई हैं। उनसे पहले यूक्रेन के प्रधानमंत्री 35 वर्षीय ओलेक्सी होन्चारुक दुनिया के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे। इन दोनों के बाद न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैकिंडा आर्डेन का नंबर आता है जो 39 साल की हैं।
जून में प्रधानमंत्री बने थे एंटी रिने
फिनलैंड में इस साल अप्रैल में संसदीय चुनाव हुए थे जिनमें सोशलिस्ट डेमोक्रेट्स पार्टी (SDP) ने जीत दर्ज की। SDP देश को आर्थिक मंदी से बाहर निकालने के लिए तत्कालीन सरकार द्वारा लगाई गईं आर्थिक पाबंदियों को हटाने के मुद्दे पर चुनाव लड़ी थी। जून में SDP ने पांच पार्टियों के साथ मिलकर सरकार बनाई और एंटी रिने प्रधानमंत्री बने। लेकिन पिछले मंगलवार को रिनो को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा।
डाक कर्मचारियों के वेतन में कटौती को लेकर विवाद में पड़े रिने
दरअसल, रिने के प्रधानमंत्री बनने के बाद फिनलैंड में 700 डाक कर्मचारियों के वेतन में कटौती की एक योजना के खिलाफ भारी प्रदर्शन हुए थे। इन प्रदर्शनों के बाद देश के डाक विभाग ने नवंबर में अपनी योजना वापस ले ली। इस बीच रिने को इस वेतन कटौती के समर्थन को लेकर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया और सोमवार को गठबंधन की सहयोगी सेंट्रल पार्टी ने प्रधानमंत्री में अपना विश्वास खोने की बात कही।
मंगलवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगी मरीन
सहयोगी सेंट्रल पार्टी के इस विरोध के बाद रिने ने मंगलवार को प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। रविवार को SDP का नेता चुनने के लिए वोटिंग हुई जिसमें मरीन ने करीबी अंतर से रिने को मात दी और देश की सबसे युवा प्रधानमत्री बनीं। इससे पहले वह सरकार में परिवहन मंत्री थीं। फिनलैंड की संसद उन्हें मंगलवार को आधिकारिक तौर पर प्रधानमंत्री पद की शपथ दिला सकती है।
मरीन बोलीं, कभी उम्र या महिला होने के बारे में नहीं सोचा
देश और दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री बनने के बाद मरीन से जब उनकी उम्र को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "मैंने कभी अपनी उम्र या महिला होने के बारे में नहीं सोचा। जिनकी वजहों से मैं राजनीति में आई और जिन चीजों के लिए हमने मतदाताओं का भरोसा जीता, मैं उनके बारे में सोचती हूं।" उन्होंने कहा कि भरोसा बहाल करने के लिए उन्हें काफी काम करना होगा।