सूडान: फैक्ट्री में ब्लास्ट से 23 लोगों की मौत, मरने वालों में 18 भारतीय शामिल
सूडान की एक फैक्ट्री में ब्लास्ट में मरने वाले 23 लोगोें में कम से कम 18 भारतीय शामिल हैं। सूडान के भारतीय दूतावास ने बुधवार को ये जानकारी दी। हालांकि, इन मौतों की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अपनी वेबसाइट पर प्रेस रिलीज जारी करते हुए भारतीय दूतावास ने लिखा है, 'कुछ लापता लोग मृतों की सूची में हो सकते हैं जो अभी हमें मिलना बाकी है क्योंकि शरीरों के जलने के कारण पहचान संभव नहीं है।'
मंगलवार को हुआ था फैक्ट्री के LPG टैंकर में धमाका
सूडान की राजधानी खार्तूम में मंगलवार को एक चीनी मिट्टी की फैक्ट्री में LPG टैंकर में जबरदस्त विस्फोट हुआ था। विस्फोट इतना जोरदार था कि आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया था। घटना में 23 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 130 से अधिक लोग घायल हुए थे। मृतकों की संख्या में इजाफा होने की आशंका भी जताई जा रही है क्योंकि कई घायलों की स्थिति बेहद नाजुक है।
फैक्ट्री में नहीं थे आग बुझाने के पर्याप्त साधन
सूडानी सरकार की शुरूआती जांच में सामने आया है कि फैक्ट्री में आग बुझाने के लिए जरूरी सुरक्षा मानकों का अभाव था। इसके अलावा फैक्ट्री में प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था भी नहीं थी। अपने बयान में सरकार ने कहा है, "फैक्ट्री में अनुचित तरीके से जमा की गई ज्वलनशील सामग्री भी थी जिससे आग फैल गई।" सरकार ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। बता दें कि सूडान में ऐसी घटनाएं जब-तब होती रहती हैं।
सात भारतीय अस्पताल में भर्ती, चार की स्थिति नाजुक
मंगलवार को घटना के बाद 16 भारतीय लापता थे और अब भारतीय दूतावास ने 18 भारतीयों की मौत की बात कही है। दूतावास ने अपनी वेबसाइट पर घटना में अस्पताल में भर्ती, लापता और बचने वाले भारतीयों की विस्तृत सूची जारी की है। इन आंकड़ों के अनुसार, सात भारतीय अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से चार की स्थिति नाजुक है। घटना में बचने वाले 34 भारतीयों को सलूमी फैक्ट्री के एक आवास में रखा गया है।
विदेश मंत्री ने ट्वीट कर जताया घटना पर दुख
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने घटना में भारतीयों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है, 'सूडान की राजधानी खार्तूम में फैक्ट्री में विस्फोट की जानकारी मिली। ये जानकर बहुत दुख हुआ कि घटना में कुछ भारतीय मजदूरों की मौत हुई है जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल हुए हैं।' जयशंकर ने 24 घंटे के लिए इमरजेंसी हॉटलाइन नंबर भी जारी किया है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी जानकारी दी जा रही है।