महिला ने रियल लाइफ़ सेक्स डॉल बनने के चक्कर में जोखिम में डाली अपनी जान, जानें
दुनिया में तरह-तरह के लोग रहते हैं और हर किसी के अपने शौक हैं। कुछ लोग अपने शौक को पूरा करने के लिए इस हद तक गुज़र जाते हैं, जिसके बारे में आम आदमी सोच भी नहीं सकता है। आज हम आपको एक ऐसी ही महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने रियल लाइफ़ सेक्स डॉल बनने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल दी। हालाँकि, वह जिंदा है और सेक्स डॉल की तरह ही दिखती है।
"सेक्स से बेहतर है प्लास्टिक सर्जरी"
फ़िनलैंड की इस महिला का सपना रियल लाइफ़ सेक्स डॉल की तरह दिखना है और इसके लिए उन्होंने बहुत सी प्लास्टिक सर्जरी भी करवाई हुई हैं। महिला का कहना है कि उन्हें सेक्स से बेहतर प्लास्टिक सर्जरी लगती है। महिला का नाम अमांडा अलोहा है। अमांडा इस समय 22 साल की हैं और पेशे से वेब कैमरा मॉडल हैं। जब वो 18 साल की थीं, तभी उन्होंने पहली बार सर्जरी करवाई थी।
सेक्स डॉल की तरह दिखना है अमांडा का सपना
अमांडा ने कहा, "मेरा अंतिम सपना एक रियल लाइफ़ सेक्स डॉल की तरह दिखना है, क्योंकि इसमें स्त्रियों की सभी विशेषताएँ बेहतर तरह से होती हैं।"
आठ साल की उम्र में प्लास्टिक सर्जरी के बारे में जाना
अमांडा ने जब पहली बार प्लास्टिक सर्जरी के बारे में जाना तो वह केवल आठ साल की थीं। उन्होंने बताया कि उनके देश में प्लास्टिक सर्जरी का चलन नहीं था, इसलिए उन्हें सर्जरी करवाने के लिए विदेश जाना पड़ा था। उसके बाद से वो लगातार ऐसा करवा रही हैं। अमांडा ने बताया, "फ़िनलैंड में प्लास्टिक सर्जरी नहीं करते हैं, इसलिए जब मैं 18 साल की थी तो बूब जॉब करवाने के लिए एस्टोनिया गई थी।"
मुझे अब सर्जरी की लत लग चुकी है- अमांडा
अमांडा ने बताया कि स्तनों की सर्जरी करवाना उनके जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक था, लेकिन जैसा उन्होंने सोचा था वैसा आकार उन्हें नहीं मिला। उन्होंने बताया, "मेरी दूसरी सर्जरी के बाद यह स्पष्ट हो गया था कि मुझे इसकी लत लग चुकी है, क्योंकि इससे मुझे ख़ुशी हुई थी।" बता दें कि अमांडा स्तन प्रत्यारोपण पर 20,000 डॉलर (लगभग 14 लाख रुपये) और नाक की सर्जरी पर 5,000 डॉलर (लगभग 3,50,000 रुपये) ख़र्च कर चुकी हैं।
सर्जरी के बाद चली गई थी याददाश्त
कुछ दिनों पहले हुई सर्जरी के दौरान उनकी लगभग मृत्यु हो गई थी, जिसके बारे में अमांडा को बहुत कम याद है। उस घटना के बारे में अमांडा को केवल यही याद है कि जब वो जागी थीं, तब वहाँ उनकी माँ और उनका बॉयफ्रेंड था। दोनों ने उस समय अमांडा से यही पूछा कि क्या उसे याद है कि वो दोनों कौन हैं, क्योंकि एक दिन पहले वह ख़ुद को भी नहीं पहचान पा रही थीं।
अब और नहीं करवा पाएँगी सर्जरी
अमांडा ने सेक्स डॉल की तरह दिखने के लिए काफ़ी कुछ सहा और उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का बिलकुल भी पछतावा नहीं है। उन्हें किसी चीज़ का अफ़सोस भी नहीं है, लेकिन वो यह जानकर दुखी हो गईं कि यह उनकी प्लास्टिक सर्जरी का अंत था, क्योंकि इसके बाद वह कभी सर्जरी नहीं करवा पाएंगी। उन्होंने कहा कि वो और भी सर्जरी करवाना चाहती हैं, लेकिन ऐसा तभी करेंगी जब डॉक्टर उन्हें मना नहीं करेंगे।