
चीन की कंपनियाँ महिला कर्मचारियों को जीवनसाथी खोजने के लिए दे रही हैं अतिरिक्त छुट्टियाँ
क्या है खबर?
पूरी दुनिया में ज़्यादातर कर्मचारियों की शिकायत रहती है कि उनकी कंपनी उन्हें छुट्टी नहीं देती है।
ऐसे में चीन की दो कंपनियों ने अनोखा कारनामा कर दिखाया है। ये कंपनियाँ अपनी सिंगल महिला कर्मचारियों को, जिनकी उम्र 25-30 साल के बीच है, उन्हें साप्ताहिक छुट्टियों के अलावा साल में अलग से आठ छुट्टियाँ दे रही हैं।
कंपनियाँ ऐसा इसलिए कर रही हैं ताकि महिलाएँ बाहर में लोगों से मिल जुल सकें और अपने लिए जीवनसाथी की तलाश कर सकें।
कंपनी की शर्त
छुट्टी के दौरान मिलना होगा कई लोगों से
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह अजीबो-गरीब घटना पूर्वी चीन के डोनियांग प्रांत की है।
यहाँ की दो कंपनियों, हांग्जो सोंगचेंग परफॉर्मेंस और हांग्जो सोंगचेंग पर्यटन प्रबंधन ने अपने यहाँ काम करने वाली सिंगल महिलाओं के लिए साल में अलग से आठ छुट्टियाँ देने का फ़ैसला किया है।
कंपनी के अनुसार जिन महिलाओं को आठ दिनों की वैतनिक छुट्टी चाहिए, उन्हें छुट्टी के दौरान कई लोगों से मिलना होगा।
योजना
31 दिसंबर से पहले शादी करने पर मिलेगा दोगुना बोनस
कंपनी ने एक और फ़ैसला लिया है, जिसके अंतर्गत अगर कोई महिला इस साल 31 दिसंबर से पहले शादी करती है तो उसे दोगुना बोनस दिया जाएगा।
जहाँ कंपनी के इस निर्णय से महिला कर्मचारी काफ़ी ख़ुश हैं, वहीं कंपनी के पुरुष कर्मचारी असंतुष्ट हैं।
इस बारे में कंपनी का कहना है कि पुरुषों को मीटिंग के सिलसिले में अक्सर बाहर जाने का मौक़ा मिलता है, लेकिन महिलाओं को यह मौक़ा नहीं मिलता है, इसलिए यह नियम बनाया गया है।
जानकारी
करियर पर ध्यान देने की वजह से लंबे समय तक रहती हैं अविवाहित
पिछले कुछ समय से चीन में महिलाओं की आर्थिक स्थिति में तेज़ी से बदलाव आया है, जिस वजह से मध्यमवर्गीय परिवार की लड़कियाँ अपने करियर पर ज़्यादा ध्यान देती हैं और लंबे समय तक शादी नहीं करती हैं।
डेटिंग लीव
कंपनियों से पहले स्कूल भी अपना चुका है 'डेटिंग लीव' पॉलिसी
नागरिक मामलों के मंत्रालय के अनुसार, 2013 के बाद से चीन में हर साल विवाह दर घटी है। इस समय चीन में लगभग 20 करोड़ वयस्क अविवाहित जीवन बिता रहे हैं।
इससे निपटने के लिए चीन की कंपनियाँ महिलाओं को जीवनसाथी खोजने के लिए छुट्टी दे रही हैं।
इससे पहले चीन के हांगझू शहर का एक स्कूल भी 'डेटिंग लीव' पॉलिसी अपना चुका है। स्कूल में अकेले और परेशान शिक्षकों को महीने में दो अतिरिक्त छुट्टियाँ दी जाती हैं।
समस्या
तेज़ी से बढ़ रही है उम्रदराज़ लोगों की जनसंख्या
अगर आँकड़ों पर गौर किया जाए तो पिछले कुछ सालों में चीन की जनसांख्यिकी में काफ़ी बदलाव आया है।
'वन चाइल्ड पॉलिसी' ख़त्म करने के बाद भी जनसंख्या वृद्धि काफ़ी धीमी रही है। इस वजह से चीन में उम्रदराज़ लोगों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है।
माना जा रहा है कि युवाओं की कमी की वजह से आने वाले समय में चीन को भारी आर्थिक नुक़सान का सामना करना पड़ सकता है।