अमेरिका: छात्र को मिले 73 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति के ऑफर, बनाया रिकॉर्ड
अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स शहर में स्थित इंटरनेशनल हाई स्कूल ऑफ न्यू ऑरलियन्स (IHSNO) में पढ़ने वाले डेनिस बार्न्स ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बार्न्स ने 200 स्कूलों में आवेदन किया था, जिनमें से 125 कॉलेज और विश्वविद्यालयों से उन्हें स्वीकृति पत्र मिला और उन्हें 90 लाख डॉलर (लगभग 73.7 करोड़ रुपये) से अधिक की छात्रवृत्ति ऑफर की जा रही है। आइए पूरा मामला विस्तार से जानते हैं।
गिनीज बुक में शामिल होने के लिए कर रहे आवेदन
बार्न्स ने 125 कॉलेजों से करोड़ों रुपये की छात्रवृत्ति प्रस्ताव प्राप्त करके अमेरिकी रिकॉर्ड बना दिया है। हालांकि, उन्हें उम्मीद है कि अप्रैल महीने के अंत तक छात्रवृत्ति बढ़कर 81.9 करोड़ रुपये तक हो जाएगी। फिलहाल IHSNO बार्न्स को गिनीज बुक से आधिकारिक तौर पर मान्यता दिलाने पर विचार कर रहा है। इससे पहले यह रिकॉर्ड लाफायेट हाई स्कूल की सीनियर नॉर्मैंडी कॉर्मियर के नाम था, जिन्हें 2019 में 870 लाख डॉलर की छात्रवृत्ति के ऑफर मिले थे।
बार्न्स की एक साथ स्नातक की 2 डिग्री हासिल करने की योजना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बार्न्स ने IHSNO के एडमिशन काउंसलर डेनिस जेम्स के मार्गदर्शन से प्रेरित होकर 200 स्कूलों में आवेदन किया था। इनमें से 125 स्कूलों की तरफ से उन्हें स्वीकृति पत्र प्राप्त हुआ। अब बार्न्स की योजना कंप्यूटर विज्ञान और आपराधिक न्याय में एक साथ स्नातक की डिग्री हासिल करने की है। वह 2 मई को कॉलेज को लेकर अपने फैसले की घोषणा करेंगे।
बार्न्स ने स्पेनिश भाषा में प्राप्त की आधिकारिक योग्यता
बार्न्स ने IHSNO में 4.98 ग्रेड पॉइंट प्राप्त किए और वह नेशनल ऑनर सोसाइटी में लीडरशिप पद पर हैं। इसके अलावा उन्होंने स्पेन के शिक्षा, संस्कृति और खेल मंत्रालय के एक संस्थान से स्पेनिश भाषा में आधिकारिक योग्यता भी प्राप्त की हुई है। इतना ही नहीं, हाल ही में उन्हें न्यू ऑरलियन्स में स्पेन की माननीय काउंसिल मारिया पेज द्वारा स्पेनिश भाषा में उत्कृष्टता के लिए जोस लुइस बानोस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
बार्न्स ने छात्रों को दी ये सलाह
बार्न्स के मुताबिक, उन्होंने अगस्त में कॉलेज में प्रवेश के लिए आवेदन किया था, जिसके बाद उन्हें मेल में ढेर सारे छात्रवृत्ति ऑफर आने लगे। उन्होंने छात्रवृत्तियों के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को सतर्क रहने की सलाह दी है। इसके अलावा उन्होंने कहा, "एक सफल भविष्य का रास्ता हमेशा आगे की योजना बनाने से होता है। अगर आप अपने विजन को देख सकते हैं तो आप अपना लक्ष्य भी प्राप्त कर सकते हैं।"