अमेरिका: न्यूयॉर्क में रोबोट डॉग्स को फिर किया जाएगा पुलिस विभाग में शामिल
रोबोट्स धीरे-धीरे लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन रहे हैं और बच्चों के खिलौनों से लेकर फैक्ट्री में वर्कस्टेशन लाइन तक, रोबोट देखे जा सकते हैं। इसी कड़ी में अमेरिका की पुलिस एक बार फिर से रोबोट डॉग्स (डिजीडॉग) का इस्तेमाल शुरू करने जा रही है। न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके डिजीडॉग को फिर से पुलिस में शामिल करने की घोषणा की। यह रोबो डॉग लोगों की जान बचाने में मददगार है।
NYPD में शामिल होगा डिजीडॉग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉस्टन डायनमिक्स की ओर से डिजाइन किए गए इस डिजीडॉग को 'स्पॉट' के रूप में भी जाना जाता है। न्यूयॉर्क शहर पुलिस विभाग (NYPD) लोगों की भलाई के लिए इस डिजीडॉग को विभाग में शामिल कर रही है। इसे ऐसी स्थितियों में काम करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो जनता के लिए खतरा पैदा कर सकती हैं। इसके अलावा यह डिजीडॉग खतरनाक क्षेत्रों में निरीक्षण करने और निर्माण स्थलों की निगरानी करने में मदद करेगा।
करोड़ों रुपये में खरीदे जाएंगे 2 रोबो डॉग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यूयॉर्क शहर के अधिकारियों का कहना है कि NYPD कुल 7,50,000 डॉलर (लगभग 6.15 करोड़ रुपये) में 2 रोबोट डॉग्स खरीदेगा। इन डिजीडॉग का इस्तेमाल केवल बम की धमकी जैसे जान के खतरे वाली स्थितियों के लिए किया जाएगा।
मेयर एरिक एडम्स ने प्रेस कार्यक्रम में क्या कहा?
मीडिया से बात करते हुए मेयर एरिक एडम्स ने कहा कि उनका मानना है कि तकनीक मौजूद है तो उससे डरना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा, "कुछ लोग इसका विरोध कर रहे थे और हम एक कदम पीछे हट गए। हालांकि, मैं इस तरह काम नहीं करता हूं। मैं यह देखता हूं कि शहर के लिए सबसे अच्छा क्या है।" NYPD ने पहले भी रोबो डॉग्स को शामिल किया था, लेकिन उस वक्त इसे प्राइवेसी के लिए खतरा बताया गया था।
क्या था डिजीडॉग से जुड़ा पुराना मामला?
2021 में NYPD ने डिजीडॉग का इस्तेमाल एक इमारत के अंदर मौजूद खतरे और अपराधियों का पता लगाने के लिए किया था। दरअसल, रोबो डॉग्स में स्पेशल कैमरा और लाइट्स लगी हुई थी और इनकी मदद से टू-वे कम्युनिकेशन रिमोटली किया जा सकता था। हालांकि, यह मामला सामने आने के बाद प्राइवेसी से जुड़े कई सवाल उठने लगे थे, जिसके कारण NYPD ने बॉस्टन डायनमिक्स के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया था।