कोलंबिया: डॉल की तबीयत खराब होने पर व्यक्ति ने बुलाये स्वास्थ्यकर्मी, जानिए पूरा मामला
क्या है खबर?
आपने अभी तक इंसानों के बीमार होने पर स्वास्थ्यकर्मियों को बुलाते हुए देखा या सुना होगा, लेकिन क्या एक डॉल (गुड़िया) के बीमार होने पर स्वास्थ्यकर्मियों को बुलाते हुए देखा है? नहीं न, लेकिन कोलंबिया में एक ऐसा ही मामला सामने आया है।
यहां बोगोटा में रहने वाले 27 वर्षीय क्रिस्टियन मोंटेनेग्रो ने नतालिया ऑर्टिज नामक डॉल की तबीयत खराब होने पर उसके इलाज के लिए एम्बुलेंस में स्वास्थ्यकर्मी को बुला लिया।
चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
मामला
क्या है मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिस्टियन नतालिया नामक डॉल को अपनी पत्नी मानते हैं।
उन्होंने हाल ही में वीडियो साझा करते हुए बताया कि उनकी पत्नी के सिर में दर्द था और वह अचानक बेहोश हो गई थी। उनकी पत्नी की तबीयत ज्यादा खराब है और उन्हें तत्काल इलाज की जरूरत है।
इसके बाद वीडियो में उनकी पत्नी एम्बुलेंस में पीछे लेटी हुई नजर आ रही है और स्वास्थ्यकर्मी उनकी देखभाल कर रहे हैं।
जानकारी
2 साल से डॉल के साथ हैं क्रिस्टियन
वीडियो के बैकग्राउंड में क्रिस्टियन स्वास्थकर्मी से कह रहे हैं कि वह उनके बच्चों की मां है और वह नहीं चाहते हैं कि वह मर जाए। इसके बाद स्वास्थ्यकर्मी भी जवाब देते हैं कि वह उसे अस्पताल ले जा रहे हैं और वह बिल्कुल ठीक हो जाएंगी।
बता दें कि क्रिस्टियन और नतालिया पिछले 2 सालों से एक साथ हैं और हाल ही में क्रिस्टियन ने दावा किया था कि उनकी पत्नी ने तीसरे डॉल बच्चे को जन्म दिया है।
कारण
इस वजह से क्रिस्टियन ने की डॉल से शादी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिस्टियन सिंगल और अविवाहित रहने से बहुत थक गए थे, जिसके बाद वह डॉल के साथ रहने लगे और फिर दोनों ने शादी कर ली।
वह अक्सर डॉल पत्नी के साथ बाजार में कुछ खरीदारी करते हुए, सैर के लिए बाहर जाते हुए और अपने डॉल बच्चों को होमवर्क कराते हुए वीडियो और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि स्वास्थ्यकर्मियों की मदद एक मजाक है या वास्तविक घटना।
अन्य मामला
महिला ने की थी कपड़ों से बनी डॉल से शादी
इससे पहले ब्राजील में एक महिला ने मार्सेलो नामक एक डॉल से शादी की थी, जिसके कुछ महीनों बाेद उसने अपना बच्चा होने का दावा भी किया था।
हालांकि, उन्होंने पिछले साल डॉल पति पर बेवफाई का आरोप लगाते हुए कहा था कि उसका दूसरी महिला के साथ संबंध है।
बता दें कि यह महिला अपनी मां से सिंगल होने की शिकायत करती रहती थी, जिसके बाद उसकी मां ने कपड़ों से डॉल मार्सेलो को बनाया था।