रणजी ट्रॉफी 2024: भुवनेश्वर कुमार ने बंगाल के खिलाफ झटके 5 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने रणजी ट्रॉफी 2024 में कमाल कर दिया है। वह 6 साल बाद अपना पहला प्रथम श्रेणी मुकाबला बंगाल क्रिकेट टीम के खिलाफ खेल रहे है और 5 विकेट अपने नाम कर लिए। भुवनेश्वर ने आखिरी प्रथम श्रेणी मैच दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2018 में खेला था। यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का 13वां 5 विकेट हॉल है। ऐसे में आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ो पर नजर डालते हैं।
कैसी रही भुवनेश्वर की गेंदबाजी?
भुवनेश्वर अभी भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने सिर्फ 21 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। उत्तर प्रदेश के इस खिलाड़ी ने सौरव पॉल (13), सुदीप कुमार घरामी (0), अनुस्तुप मजूमदार (12), मनोज तिवारी (3), और अभिषेक पोरेल (12) के विकेट लिए। मैच की पहली पारी में उत्तर प्रदेश बल्लेबाजी करने आई थी और सिर्फ 60 रन पर ऑलआउट हो गई। बंगाल के लिए सूरज सिंधु जयसवाल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए थे।
भुवनेश्वर के प्रथम श्रेणी करियर पर एक नजर
भुवनेश्वर ने प्रथम श्रेणी में 71 मुकाबले खेले हैं और 25.00 से ज्यादा की औसत से 223 विकेट लिए हैं। उन्होंने 9 बार 4 विकेट हॉल और 13 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/77 विकेट का रहा है। लिस्ट-A क्रिकेट में उन्होंने 173 मैच खेले हैं और 30.90 की औसत से 219 विकेट लिए हैं। उन्होंने 5 बार 4 विकेट हॉल और 5 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/4 का रहा है।
कैसा रहा है भुवनेश्वर का टेस्ट करियर?
टेस्ट क्रिकेट में भुवनेश्वर ने अपना पहला मुकाबला साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने 21 टेस्ट खेले हैं और 26.09 की औसत से 63 विकेट लिए हैं। वह 3 बार 4 विकेट हॉल और 4 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/82 विकेट का रहा है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भुवनेश्वर ने 87 मैच खेले हैं और 23.10 की औसत से 90 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/4 का रहा है।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में किया था शानदार प्रदर्शन
भुवनेश्वर पिछले साल उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 7 मैच में 9.31 की उम्दा औसत के साथ 16 विकेट झटके थे। उस दौरान उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल भी लिया था और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/16 विकेट का रहा था। भुवी की इकॉनमी रेट सिर्फ 5.84 की रही थी। उस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट हैदराबाद के रवि तेजा (19) ने लिए थे।