भारत बनाम पाकिस्तान: भारत को मिला 148 रनों का लक्ष्य, भुवनेश्वर ने लिए चार विकेट
क्या है खबर?
एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई है। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने सबसे अधिक 43 रनों का योगदान दिया।
भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में चार विकेट हासिल किए।
आइए जानते हैं कैसी रही पाकिस्तान की पारी और कुछ अन्य जरूरी बातें।
पावरप्ले
पावरप्ले में पाकिस्तान ने गंवाए दो विकेट
पाकिस्तान के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उन्होंने तीसरे ओवर में ही कप्तान बाबर आजम का विकेट गंवा दिया था। 15 के कुल योग पर बाबर को भुवनेश्वर कुमार ने पवेलियन भेजा था।
बाबर के आउट होने के बावजूद पाकिस्तान के रन बनाने की गति में खास कमी नहीं आई और उन्होंने पावरप्ले में 43 रन बनाए थे। पावरप्ले खत्म होने से एक गेंद पहले फखर जमान भी 10 रन बनाकर आउट हुए।
इफ्तिखार और रिजवान
इफ्तिखार और रिजवान ने की 45 रनों की साझेदारी
42 के स्कोर पर दो विकेट गिरने के बाद रिजवान और इफ्तिखार अहमद ने पाकिस्तान की पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की।
इफ्तिखार 22 गेंदों में 28 रन बनाने के बाद आउट हुए। इफ्तिखार ने आउट होने से ठीक पहले युजवेंद्र चहल को छक्का लगाया था। ऐसा लग रहा था कि यह साझेदारी खतरनाक हो जाएगी, लेकिन हार्दिक ने इसका अंत किया।
गेंदबाजी
बेहतरीन रही भारतीय गेंदबाजी
भारत ने इस मुकाबले में छह गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और लगभग सभी ने अच्छी गेंदबाजी की। खास तौर से टीम के तेज गेंदबाजों ने काफी प्रभावित किया। भुवनेश्वर कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने चार ओवर में 26 रन खर्च करके चार विकेट हासिल किए।
हार्दिक ने भी चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए। युवा अर्शदीप सिंह ने 3.5 ओवर्स में 33 रन देकर दो विकेट लिए।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
यह पहला मौका है जब भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने सभी 10 विकेट हासिल किए हैं। भुवनेश्वर कुमार द्वारा की गई गेंदबाजी पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 में भारत की तरफ से बेस्ट गेंदबाजी हो गई है।