
तीसरे टी-20 में वेस्टइंडीज को हराकर भारत ने ली सीरीज में बढ़त, बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी-20 मुकाबले में सात विकेट से हराते हुए सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए काइल मेयर्स (73) की बदौलत 164/5 का स्कोर खड़ा किया था।
जवाब में भारत ने सूर्यकुमार यादव (76) की बदौलत लक्ष्य एक ओवर शेष रहते हासिल कर लिया।
आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
लेखा-जोखा
इस तरह भारत ने जीता मुकाबला
वेस्टइंडीज ने 57 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी। मेयर्स (73) के अलावा रोवमैन पॉवेल (23) और शिमरोन हेटमायर (20) ने भी अहम योगदान दिया। भुवनेश्वर कुमार ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।
स्कोर का पीछा करते हुए शुरुआत में रोहित शर्मा (11) रिटायर हर्ट हो गए थे। सूर्यकुमार (76) और ऋषभ पंत (33*) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए भारत को आसानी से जिताया। श्रेयस अय्यर ने भी 24 रनों का योगदान दिया।
हार्दिक पांड्या
ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने हार्दिक
हार्दिक पांड्या ने अपनी शानदार गेंदबाजी जारी रखी और चार ओवर में केवल 19 रन खर्च करते हुए एक विकेट हासिल किया। इस एक विकेट के साथ ही उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 50 विकेट भी पूरे किए हैं।
वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 50 विकेट लेने और 500 या उससे अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं। 66 मैचों में हार्दिक ने 806 रन बनाए हैं।
कैरेबियन बल्लेबाज
कैरेबियन बल्लेबाजों ने हासिल की ये उपलब्धियां
काइल मेयर्स ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 300 रन पूरे कर लिए हैं। मेयर्स ने 50 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली थी जिसमें आठ चौके और चार छक्के शामिल थे।
हेटमायर ने 12 गेंदों में 20 रन बनाए जिसमें दो छक्के शामिल रहे। उन्होंने इस फॉर्मेट में अपने 700 रन पूरे कर लिए हैं। रोवमैन पॉवेल (727) ने जॉनसन चार्ल्स (725) को पीछे छोड़ दिया है।
सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार ने दिखाया अपना जलवा
सूर्यकुमार ने शानदार खेल दिखाते हुए 44 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली जिसमें आठ चौके और चार छक्के शामिल रहे। उन्होंने पहले ओवर में ही दो चौके लगातार अपने इरादे साफ कर दिए थे।
यह उनका टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पांचवां अर्धशतक है। इसके अलावा सूर्यकुमार द्वारा खेली गई पारी वेस्टइंडीज में किसी भारतीय द्वारा खेली गई तीसरी सबसे बड़ी टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारी भी हो गई है।