रणजी ट्रॉफी, सेमीफाइनल: मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक जमाकर टीम को संभाला, ऐसा रहा दूसरा दिन
घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2022-23 में खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबलों का गुरुवार को दूसरा दिन रहा। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश और बंगाल क्रिकेट टीम के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। दूसरे सेमीफाइनल में कर्नाटक और सौराष्ट्र के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडिमय में रोचक जंग जारी है। आइए दोनों सेमीफाइनल में दूसरे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
मध्य प्रदेश की मिली-जुली शुरुआत
मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम ने पहली पारी में मिली-जुली शुरुआत की है। टीम ने 28 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद स्टंप के समय दो विकेट खोकर 56 रन बना लिए हैं। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज यश दुबे (12) और हिमांशु मंत्री (23) आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं। श्रेयांश जैन 17 और अभिमन्यु अग्रवाल 4 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। बंगाल की ओर से आकाश दीप और ईशान पोरेल एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।
बंगाल ने पहली पारी में बनाए 438 रन
इससे पूर्व दूसरे दिन बंगाल ने पहली पारी में 438 रन बनाते हुए अपनी स्थिति मजबूत कर ली। टीम की ओर से अनुस्तुप मजूमदार (120) और सुदीप घरामी (112) ने शानदार शतक जमाते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। अभिषेक ने अंत में 51 रनों की पारी खेलकर टीम का सहारा दिया। इसी बीच कप्तान मनोज तिवारी (42) अर्धशतक जमाने से चूक गए। मध्य प्रदेश की ओर से कुमार कार्तिकेय ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
सौराष्ट्र की पहली पारी में अच्छी शुरुआत
दूसरे सेमीफाइनल में मुकाबले में सौराष्ट्र क्रिकेट टीम ने स्टंप के समय पहली पारी में दो विकेट खोकर 76 रन बनाते हुए अच्छी शुरुआत की। विकेटकीपर बल्लेबाज हार्विक देसाई 27 और शेल्डन जैक्सन 27 रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरे दिन आउट होने वाले बल्लेबाजों में सलामी बल्लेबाज स्नेह पटेल (0) और विश्वराज जडेजा (22) शामिल रहे। कर्नाटक की ओर से पारी के दोनों विकेट विध्वथ कावेरप्पा ही लेने में कामयाब रहे।
मयंक ने कराई कर्नाटक की मैच में वापसी
इससे पूर्व दूसरे दिन कर्नाटक क्रिकेट टीम की पहली पारी 407 रनों पर आकर समाप्त हुई। टीम की ओर से कप्तान मयंक अग्रवाल ने ही अकेले 249 रन बनाते हुए अहम पारी खेली। उन्होंने 58.04 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज करते हुए पारी में 429 गेंदों का सामना करते हुए 28 चौके और छह छक्के जमाए। ये इस सत्र में उनका दूसरा दोहरा शतक है। इससे पूर्व उन्होंने केरल (208) के खिलाफ भी दोहरा शतक जमाया था।