
रणजी ट्रॉफी, सेमीफाइनल: शेल्डन जैक्सन ने लगाया शतक, रोचक रहा तीसरा दिन
क्या है खबर?
रणजी ट्रॉफी 2022-23 में खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबलों का शुक्रवार को तीसरा दिन रहा।
पहले सेमीफाइनल में गत विजेता मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल ने अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया है। इसी तरह दूसरे सेमीफाइनल में कर्नाटक क्रिकेट टीम के खिलाफ सौराष्ट्र ने अपनी बल्लेबाजी से जोरदार जवाब दिया है और मैच रोचक हो गया है।
इस बीच दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों में आज के खेल पर एक नजर डालते हैं।
पहला सेमीफाइनल
बंगाल ने हासिल की बढ़त
बंगाल के 438 के जवाब में मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 170 रन बनाए।
इस बीच नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले सारांश जैन ने सर्वाधिक 65 रन बनाए।
इसके बाद बंगाल ने अपनी दूसरी पारी में दिन के खेल की समाप्ति तक दो विकेट के नुकसान पर 59 रन बना दिए हैं और कुल बढ़त को 327 रन कर लिया है।
आकाश दीप
आकाश दीप ने लिए पांच विकेट
बंगाल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने 18 ओवर गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट (5/42) हासिल किए। उन्होंने मैच के दूसरे दिन यश दुबे का विकेट लिया था।
इसके बाद उन्होंने रजत पाटीदार, सारांश, कुमार कार्तिकेय और आवेश खान के विकेट हासिल किए और विपक्षी टीम को सस्ते में समेट दिया।
उन्होंने रणजी ट्रॉफी के इस सीज में 36 विकेट ले लिए हैं। इसके अलावा फर्स्ट क्लास करियर में उनके 85 विकेट हो गए हैं।
दूसरा सेमीफाइनल
फिलहाल 43 रन से पीछे है सौराष्ट्र
सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के कप्तान अर्पित वसावदा और अनुभवी शेल्डन जैक्सन ने शतक लगाए, जिसके चलते टीम ने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक 364/4 का स्कोर बना लिया है।
इस समय सौराष्ट्र 43 रन से पीछे चल रही है। स्टम्प्स तक क्रीज पर वसावदा 112 रन बनाकर नाबाद हैं।
इससे पहले कर्नाटक ने मयंक अग्रवाल के दोहरे शतक (207) की मदद से अपनी पहली पारी में 407 रन बनाए थे।
शतकीय पारी
ऐसी रही जैक्सन की शतकीय पारी
शेल्डन जैक्सन ने 245 गेंदों में 23 चौकों और दो छक्कों की मदद से 160 रन बनाए। अपना 89वां फर्स्ट-क्लास मैच खेल रहे जैक्सन ने करियर का 20वां शतक लगाया है। वह अपने फर्स्ट-क्लास करियर में 6,500 से ज्यादा रन बना चुके हैं।
वहीं कप्तान वसावदा 15 चौकों की मदद से 112 रन बना चुके हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 232 रन की उपयोगी साझेदारी की।