भारत 2036, 2040 ओलंपिक खेलों की मेजबानी करना चाहता है- IOC के अध्यक्ष
बीते 08 अगस्त को टोक्यो ओलंपिक खेलों का सफल समापन हो चुका है, जिसमें भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया था। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने हाल ही में ऐलान किया था कि ब्रिस्बेन शहर 2032 ग्रीष्मकालीन खेलों की मेजबानी करेगा। इस बीच IOC के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा है कि भारत उन देशों में शामिल है जो 2036, 2040 और उससे भी आगे के ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने में रुचि रखते हैं।
IOA को ओलंपिक मेजबानी में है दिलचस्पी- राजीव मेहता
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के महासचिव राजीव मेहता ने PTI को जानकारी दी है कि उन्होंने वास्तव में खेलों के महाकुंभ की मेजबानी में रुचि दिखाई है। मेहता ने कहा, "टोक्यो ओलंपिक से पहले वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए IOC आयोग की बैठक में भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने 2036 और उसके बाद के ओलंपिक की मेजबानी करने में दिलचस्पी दिखाई थी।"
2036 और बाद के ओलंपिक के इच्छुक मेजबानों में भारत भी शामिल- बाक
बाक ने 'वॉल स्ट्रीट जर्नल' की एक रिपोर्ट में कहा कि ब्रिस्बेन के पिछले महीने 2032 ग्रीष्मकालीन खेलों की मेजबानी के लिए चुने जाने के बाद भी, IOC के सामने 2036, 2040 ओलंपिक की मेजबानी के लिए कई दावेदार सामने आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इन इच्छुक मेजबानों में भारत भी शामिल है। वहीं भारत के अलावा मेजबानी में दिलचस्पी रखने वाले अन्य देश इंडोनेशिया, जर्मनी और कतर हैं।
2048 ओलंपिक के आयोजन के लिए बोली लगाएगी दिल्ली- सिसोदिया
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस साल मार्च में कहा था कि वे आजादी के 100 साल पूरे होने पर 2048 खेलों के लिए सफलतापूर्वक बोली लगाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। सिसोदिया ने कहा था कि दिल्ली 2048 ओलंपिक के लिए बोली लगाएगी। भारत ने एक लंबी अवधि की मेजबानी रणनीति के तहत 2032 ओलंपिक की मेजबानी करने में भी रुचि दिखाई थी जिसमें 2030 एशियाई खेल और 2026 युवा ओलंपिक खेल भी शामिल थे।
दिल्ली में हो चुके हैं ये बड़े इवेंट्स
1951 में पहली बार हुए एशियन गेम्स का आयोजन नई दिल्ली में हुआ था। 1982 में एक बार फिर इस इवेंट का आयोजन नई दिल्ली में हुआ था। 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन भी नई दिल्ली में ही हुआ था। हालांकि, पिछले एक दशक से देश को इन तीनों में से किसी भी खेलों का आयोजन करने का मौका नहीं मिला है। एशियन गेम्स के लिए तो 2034 तक के आयोजकों के नाम तय हो चुके हैं।