
शतरंज ओलंपियाड: भारत की पुरुष और महिलाओं की टीमों ने जीते दो कांस्य पदक
क्या है खबर?
चेन्नई में सम्पन्न हुए 44वें शतरंज ओलंपियाड में पुरुष B और महिला A टीमों ने कांस्य पदक जीते।
पुरुष वर्ग की B टीम में निहाल सरीन, डी गुकेश, आर प्रागननंदा और रौनक साधवानी शामिल थे। इस टीम ने जर्मनी को हराकर कांस्य पदक हासिल किया।
दूसरी तरफ महिला वर्ग की B टीम अमेरिका के खिलाफ हारकर तीसरे स्थान पर रही। इस टीम में वैशाली, कोनेरू हंपी, तानिया सचदेव और भक्ति कुलकरी शामिल थी।
जानकारी
गुकेश और निहाल ने जीते स्वर्ण
गुकेश और निहाल ने व्यक्तिगत मुकाबलों में स्वर्ण पदक हासिल किए। गुकेश 9/11 के स्कोर और 2867 के प्रदर्शन रेटिंग के साथ ओपन सेक्शन में पहले बोर्ड में शीर्ष पर रहे। उनके हमवतन निहाल, 2774 के प्रदर्शन रेटिंग के साथ दूसरे बोर्ड में सर्वश्रेष्ठ थे।
टीमें
ऐसी थी ओपन A, B और C टीमें
भारत की ओपन टीम (पुरुष) A में श्रीनाथ नारायणन, हरिकृष्ण पेंटाला, विदित संतोष गुजराती, एरिगैसी अर्जुन, एसएल नारायणन और शशिकिरन कृष्णन शामिल थे।
ओपन टीम B में निहाल सरीन, गुकेश डी, अधिबन बी, आर प्रागननंदा और सदावानी आर शामिल थे।
वहीं ओपन टीम C में सूर्य शेखर गांगुली, कार्तिकेयन मुरली, एसपी सेतुरमन, अभिजीत गुप्ता और अभिमन्यु पुराणिक ने हिस्सा लिया।
टीमें
महिला टीम A, B और C टीमें
महिला टीम A में कोनेरू हंपी, हरिका द्रोणवल्ली, वैशाली आर, तानिया सचदेव और भक्ति कुलकर्णी शामिल थीं।
महिला टीम B में वंतिका ए, सौम्या एस, मैरी एन गोम्स, पद्मिनी राउत और दिव्या देशमुख शामिल थीं।
इस बीच महिला टीम C में ईशा करावड़े, एम वर्षािनी साहित्य, प्रत्यूषा बोड्डा, पी वी नंदिधा और वर्षा वासनावाला शामिल थीं।
जानकारी
शतरंज ओलंपियाड से जुडी महत्वपूर्ण बातें
187 देशों के कुल 1,400 खिलाड़ियों ने मामल्लापुरम रिज़ॉर्ट और कन्वेंशन सेंटर के फोर पॉइंट्स में 700 बोर्डों पर प्रतिस्पर्धा की।
ओलंपियाड में 11-राउंड स्विस प्रारूप है जहां दो देशों (चार खिलाड़ी और एक रिजर्व) की टीमें चार संबंधित बोर्डों पर मुकाबला खेलती हैं।
बीते मंगलवार को सम्पन्न हुए ओलंपियाड के ओपन वर्ग (पुरुष वर्ग) में उज्बेकिस्तान ने चैंपियनशिप जीती।
दूसरी तरफ महिलाओं के वर्ग में युद्ध की मार झेल रहे यूक्रेन ने स्वर्ण पदक हासिल किया।