विश्वनाथन आनंद के साथ शतरंज खेलेंगे आमिर खान, 13 जून को होगा मुकाबला
दिग्गज अभिनेता आमिर खान के शानदार अभिनय से हम सभी वाकिफ हैं। एक्टिंग के आलावा आमिर एक हरफनमौला शख्सियत के रूप में जाने जाते हैं। आमिर को अक्सर भारत का महत्वपूर्ण खेल शतरंज के बारे में बात करते हुए देखा गया है। वह इस खेल में अपनी दिलचस्पी भी दिखाते हैं। अब ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि आमिर पांच बार के विश्व चैंपियन खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद के साथ शतरंज खेलते हुए नजर आएंगे।
'चेस डॉट कॉम इंडिया' ने शेयर की जानकारी
इस बात की जानकारी 'चेस डॉट कॉम इंडिया' की तरफ से सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। 'चेस डॉट कॉम इंडिया' ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'जिस वक्त का आप इंतजार कर रहे थे, वह वक्त आ गया। आमिर शतरंज के पूर्व विश्व चैंपियन खिलाड़ी विश्वनाथन के खिलाफ एक प्रदर्शनी मैच खेलेंगे। कृपया इस आयोजन को सफल बनाने के लिए उदारतापूर्वक दान करने के लिए स्वत्रंत महसूस करें।' आमिर और विश्वनाथन 13 जून को यह प्रदर्शनी मैच खेलेंगे।
यहां देखिए ट्विटर पोस्ट
13 जून की शाम 5 बजे से शुरू होगा मुकाबला
आमिर और विश्वनाथन के बीच खेले जाने वाले मैच का प्रसारण 'चेस डॉट कॉम इंडिया' के यूट्यूब हैंडल पर 13 जून की शाम 5 बजे से 8 बजे के बीच होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर और विश्वनाथन को पहले भी एक साथ शतरंज खेलते हुए देखा गया है। उस मैच के दौरान आमिर ने विश्वनाथन को बराबरी की टक्कर दी थी। आमिर के बेहतरीन प्रदर्शन से विश्वनाथन काफी प्रभावित हुए थे।
जानिए कौन हैं विश्वनाथन
विश्वनाथन भारतीय शरतंज खिलाड़ी, अंतरराष्ट्रीय ग्रैंडमास्टर और पूर्व विश्व चैपिंयन हैं। वह 1988 में भारत के ग्रैंडमास्टर बने थे। इसके लिए उन्हें राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। कम ही लोग जानते हैं कि विश्वनाथ ने केवल छह साल की उम्र में शतरंज खेलना शुरू कर दिया था। इसके बाद सालों की कड़ी मेहनत ने उन्हें दुनियाभर में पहचान दिलाई। वैसे, शतरंज में उनकी मां भी माहिर हैं।
विश्वनाथन पर बन रही है बायोपिक
पिछले साल दिसंबर में घोषणा की गई थी कि विश्वनाथन कि जिंदगी पर आधारित एक बायोपिक बनने वाली है। इसका निर्देशन मशहूर निर्देशक आनंद एल राय करेंगे। इस बायोपिक फिल्म में विश्वनाथन का किरादर कौन निभाएगा, इसको लेकर पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, विश्वनाथन की बायोपिक को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने आमिर को खुद के किरदार में देखने की इच्छा जतायी थी। हालांकि, आमिर ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है।
इन फिल्मों में दिखेंगे आमिर
आमिर अभी 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसके अलावा वह गुलशन कुमार की बायोपिक 'मोगुल' में दिख सकते हैं। वहीं, उनके गुरु दत्त की बायोपिक में भी अभिनय करते नजर आने की खबरें हैं। फिलहाल आमिर के पास कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर 'शुभ मंगल सावधान' के निर्देशक आरएस प्रसन्ना की आगामी स्पोर्ट्स फिल्म में भी नजर आ सकते हैं। उन्हें आखिरी बार फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में देखा गया था।