सचिन तेंदुलकर ने स्वीकार किया ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ एलिस पैरी का चैलेंज, देखें किस तरह की बल्लेबाज़ी
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से प्रभावित लोगों की मदद के लिए रविवार को मेलबर्न में खेले गए बुशफायर क्रिकेट बैश में रिकी पोंटिंग इलेवन ने एडम गिलक्रिस्ट इलेवन को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हरा दिया। गौरतलब है कि इस ऐतिहासिक मैच के द्वारा इकठ्ठा की गई धनराशि से लोगों को साहयता प्रदान की जाएगी। इस मैच के बीच में लंबे वक्त के बाद 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर क्रिकेट मैदान पर बल्लेबाज़ी करते दिखे। आइये जानें।
ब्रेक के दौरान सचिन ने की एक ओवर बल्लेबाज़ी
बुशफायर मैच के बीच ब्रेक के दौरान सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की तेज़ गेंदबाज़ एलिस पैरी के सामने एक ओवर बल्लेबाज़ी करते दिखे। पैरी के ओवर की पहली गेदं पर सचिन ने फाइन लेग पर शानदार चौका भी मारा। इस दौरान एक बार फिर सचिन की जादुई कलाई सभी को देखने को मिली। इस ओवर की पहली चार गेंद पैरी ने और आखिरी दो गेंद दूसरी ऑस्ट्रेलियाई महिला गेंदबाज़ सदरलैंड ने डाला।
मुझे अभी भी गेंद दिख रही है- सचिन
एक ओवर शानदार बल्लेबाज़ी करने के बाद सचिन ने कहा, "मैं बस कल ये अभ्यास कर रहा था कि गेंद अभी भी मुझे दिखती है या नहीं। लेकिन, गेंद अभी भी मुझे दिख रही है तो फिर कोई दिक्कत नहीं है।"
एलिस पैरी ने वीडियो जारी कर सचिन से किया था अनुरोध
गौरतलब है कि इससे पहले एलिस पैरी ने एक वीडियो शेयर करते हुए सचिन से अनुरोध किया था, "मैं जानती हूं कि आप यहां एक टीम को कोचिंग दे रहे हैं। बुशफायर मैच के लिए जरिए यहां ऑस्ट्रेलिया में आपका समर्थन सराहनीय है।" इसके आगे पैरी ने सचिन से बुशफायर मैच के बीच ब्रेक में एक ओवर उनके सामने बल्लेबाज़ी करने का आग्रह किया था। बता दें कि पैरी मौजूदा महिला ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्रमुख खिलाड़ी हैं।
सचिन ने इस तरह दिया था एलिस पैरी को जवाब
सचिन ने पैरी के चैलेंज को स्वीकार करते हुए कहा था कि सुनकर अच्छा लगा एलिस। 46 साल के सचिन, रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली टीम को कोचिंग की सेवाएं दे रहे हैं और इसी दौरान उन्होंने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा है, "मुझे वहां एक ओवर खेलने में अच्छा लगेगा। कंधे की चोट और डॉक्टर की सलाह के बावजूद मैं ऐसा कर सकता हूं। आशा करता हूं कि हम बुश फायर के लिए अच्छे फंड इकट्ठा कर पाएंगे।"
देखें, किस तरह सचिन ने की बल्लेबाज़ी
इस तरह पोंटिंग इलेवन ने एक रन से जीता मैच
10-10 ओवर के इस मैच में रिकी पोंटिंग इलेवन ने पहले खेलते हुए 104 रन बनाए थे। पोंटिंग इलेवन के लिए ब्रायन लारा ने 11 गेंदो में 30 और रिकी पोंटिंग ने 14 गेंदो में 26 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी एडम गिलक्रिस्ट इलेवन की टीम को शेन वॉटसन (9 गेंद 30 रन) और एडम गिलक्रिस्ट (11 गेंद 17 रन) ने शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन अंत में यह टीम निर्धारित ओवरों में 103 रन ही बना पाई।