2021 में हुए क्रिकेट से जुड़े सभी बड़े विवादों पर एक नजर
2021 समाप्ति की ओर है और पिछले साल कोरोना ब्रेक के बाद इस साल खूब क्रिकेट खेला गया। इसी साल UAE में टी-20 विश्व कप भी खेला गया था। बहुत अधिक क्रिकेट होने के बीच इस साल कई विवाद भी देखने को मिले। क्रिकेट दौरे बीच में रद्द होने से लेकर बॉयो-बबल में कोरोना के मामले आने तक कई तरह के विवाद इस साल देखने को मिले। एक नजर डालते हैं क्रिकेट से जुड़े इस साल के बड़े विवादों पर।
ऑस्ट्रेलिया ने रद्द किया दक्षिण अफ्रीका दौरा, ICC के पास शिकायत लेकर गई थी दक्षिण अफ्रीका
फरवरी की शुरुआत मे ऑस्ट्रेलिया ने अपना दक्षिण अफ्रीका दौरा स्थगित कर दिया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के कारण यह निर्णय लिया था। दौरा रद्द होने के कारण हुए भारी नुकसान से निपटने के लिए दक्षिण अफ्रीका ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के पास शिकायत भी दर्ज कराई थी। यह दौरा रद्द होने के कारण ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का मौका गंवाया था।
लगातार आ रहे कोरोना मामलों के बीच IPL को करना पड़ा था स्थगित
IPL 2021 के बीच में कोलकाता के संदीप वारियर और वरुण चक्रवर्ती कोरोना संक्रमित पाए गए थे। ऐसे में 03 मई को बैंगलोर और कोलकाता के बीच होने वाले मुकाबले को स्थगित करना पड़ा था। इसके अलावा चेन्नई दल के तीन सहयोगी सदस्य भी संक्रमित पाए गए थे। संक्रमण यहीं नहीं रुका और हैदराबाद के रिद्धिमान साहा व दिल्ली के अमित मिश्रा भी चपेट में आ गए थे। लगातार आ रहे मामलों के बाद लीग को स्थगित करना पड़ा था।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
IPL स्थगित होने के बाद BCCI ने इसके बचे हुए मैचों को UAE में आयोजित किया था। सितंबर-अक्टूबर में लीग के मैच खेले गए और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) चैंपियन बनी थी।
अफगानिस्तान में लगी महिला क्रिकेट पर रोक
सितंबर में अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद महिला खेलों पर रोक लगा दी गई थी। तालिबान के प्रवक्ताओं ने लगातार बयान दिए थे कि महिला क्रिकेट पर रोक लगाई जाएगी और पुरुष क्रिकेट को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके विरोध में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ इकलौते टेस्ट मैच को रद्द कर दिया था। ICC ने इस मामले के लिए एक कमेटी का गठन किया है जो इस पर निगाह बनाए हुए है।
पेन ने अचानक छोड़ी कप्तानी और फिर लिया क्रिकेट से अनिश्चित समय का ब्रेक
एशेज शुरु होने से तीन हफ्ते पहले टिम पेन ने ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। उन पर 2017 में महिला सहकर्मी को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप है और मामले की जांच चल रही है। कप्तानी छोड़ने के कुछ दिन बाद ही पेन ने क्रिकेट से अनिश्चित समय के लिए ब्रेक भी लिया था। उन्हें 2018 में बॉल टेम्परिंग कांड के बाद ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी मिली थी।
14 में से केवल दो नो-बॉल पकड़ सके मैदानी अंपायर्स
गाबा में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट के दौरान अंपायर्स की बड़ी गलती सामने आई थी। दरअसल इस मुकाबले में बेन स्टोक्स ने अपने पहले पांच ओवर में 14 नो-बॉल फेंके थे, लेकिन मैदानी अंपायर्स केवल दो को ही पकड़ सके थे। इसके बाद मैच ऑफिशियल्स ने बयान दिया था कि इस मुकाबले में नो-बॉल चेक करने की तकनीकी काम नहीं कर रही है।
कप्तानी को लेकर छिड़ गई है कोहली और BCCI में विवाद
टी-20 विश्व कप से ठीक पहले विराट कोहली ने टी-20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया था। हाल ही में उन्हें वनडे कप्तानी से भी हटा दिया गया और लिमिटेड ओवर्स में रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाया गया है। BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कोहली को कप्तानी से हटाने से पहले उनसे बात करने की बात कही थी, लेकिन कोहली ने ऐसी किसी बात से साफ इंकार कर दिया है।