
कप्तानी विवाद पर कोहली और गांगुली के अलग-अलग दावे, जानिए पूरा मामला
क्या है खबर?
हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे की टेस्ट टीम की घोषणा के साथ विराट कोहली को भारतीय वनडे क्रिकेट टीम की कप्तानी के पद से हटा दिया गया था। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कोहली को पद से हटाने का कारण बताया था।
इस बीच दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने कप्तानी से हटाए जाने पर कई बातें कही हैं।
इस पूरे घटनाक्रम पर नजर डालते हैं।
शुरुआत
कोहली ने किया था विश्व कप के बाद टी-20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का दूसरा चरण शुरु होने से ठीक पहले 16 सितंबर को कोहली ने भारतीय टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी। उन्होंने स्पष्ट किया था कि वह टी-20 विश्व कप तक भारतीय टीम की कमान संभालेंगे।
कोहली ने अपने ट्विटर पोस्ट में साफ तौर पर कहा था कि लगातार क्रिकेट खेलने और पांच-छह सालों से कप्तानी करते आ रहे होने के कारण उनका वर्कलोड बढ़ा है और अब वह इसे कम करना चाहते हैं।
टी-20 कप्तानी
कोहली की जगह रोहित बने टी-20 टीम के कप्तान
टी-20 विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम नॉकआउट के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी और टी-20 प्रारूप में कोहली की कप्तानी का दुखद अंत हुआ था।
इसके बाद 09 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित हुई थी, जिसमें रोहित शर्मा को टी-20 टीम का नियमित कप्तान बनाया गया था।
दूसरी तरफ कोहली को उस सीरीज से आराम दिया गया था।
वनडे कप्तानी
फिर कोहली को वनडे कप्तानी से हटाया, रोहित को मिली जिम्मेदारी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर-जनवरी में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान 08 दिसंबर को किया गया। भारतीय टीम की घोषणा के अलावा BCCI ने बड़ा कदम उठाते हुए कोहली की जगह रोहित को वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त कर दिया।
BCCI ने कोहली को हटाने को लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया और छोटे से बयान में रोहित के नए कप्तान होने की घोषणा कर दी।
पूर्व बयान
कोहली को कप्तानी से हटाने को लेकर गांगुली ने दी सफाई
कोहली को कप्तानी से हटाए जाने के बाद BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया कि बोर्ड कोहली को टी-20 टीम के कप्तान में रूप में बरकरार रखना चाहता थे, लेकिन वह राजी नहीं हुए।
गांगुली ने इस बारे में कहा था कि बोर्ड ने कोहली से टी-20 कप्तान का पद नहीं छोड़ने का अनुरोध किया था, लेकिन वह कप्तानी नहीं करना चाहते थे। इसलिए चयनकर्ताओं को लगा था कि सफेद गेंद के लिए दो अलग-अलग कप्तान होना ठीक नहीं है।
पूर्व बयान
गांगुली ने किया था खुलासा, कप्तानी के मुद्दे पर कोहली से बात कर चुके हैं चयनकर्ता
इसके बाद गांगुली ने कहा था कि उन्होंने कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने को लेकर व्यक्तिगत तौर पर बात की थी।
गांगुली ने कहा था कि उन्होंने कोहली से निजी रूप से वनडे कप्तानी को लेकर चर्चा की है।
इसके अलावा गांगुली ने यह भी बताया था कि मुख्य चयनकर्ता भी वनडे कप्तानी के मुद्दे पर कोहली से बात कर चुके हैं।
बयान
कोहली ने गांगुली के दावे का किया खंडन
अब कोहली ने गांगुली के दावों का खंडन किया और कहा कि उनसे टी-20 कप्तानी को बरकरार रखने के लिए नहीं कहा गया।
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "जब मैंने टी-20 कप्तानी छोड़ी, तो मैंने सबसे पहले BCCI से संपर्क किया और उन्हें अपने फैसले से अवगत कराया। मैंने कारण बताया कि मैं टी-20 कप्तानी क्यों छोड़ना चाहता था। मुझको नहीं कहा गया कि आपको टी-20 कप्तानी नहीं छोड़नी चाहिए।"
बयान
वनडे कप्तानी से हटाए जाने पर क्या बोले कोहली?
कोहली ने बताया कि उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने को लेकर चयनकर्ताओं ने सीधा अपना फैसला सुनाया था।
कोहली ने कहा, "टेस्ट के लिए चयन से डेढ़ घंटे पहले मुझसे संपर्क किया गया था। मुख्य चयनकर्ता ने मेरे साथ टेस्ट टीम को लेकर चर्चा की। कॉल समाप्त होने से पहले मुझे बताया गया कि पांच चयनकर्ताओं ने फैसला किया है कि मैं अब वनडे टीम की कप्तानी नहीं करूंगा।"
बयान
कप्तानी छिनने की वजह पर क्या बोले कोहली?
कोहली ने स्वीकार किया कि उनकी कप्तानी में भारत कोई ICC ट्रॉफी नहीं जीत सका था और इसी कारण से BCCI ने उनसे कप्तानी लेने का निर्णय किया।
कोहली ने BCCI के इस निर्णय पर कहा, "बोर्ड ने जो फैसला लिया वो विचार विमर्श करके लिया होगा। जब तक मैं खेल खेल रहा हूं, तब तक मेरा कोई भी कार्य भारतीय क्रिकेट को नीचा दिखाना नहीं होगा।"
प्रदर्शन
कोहली की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में उपविजेता रही थी भारतीय टीम
कोहली की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भारत उपविजेता रहा था। खिताबी मुकाबले में भारत को पाकिस्तान ने हराया था।
कोहली के नेतृत्व में 2019 में खेले गए एकदिवसीय विश्व कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी थी।
कोहली की कप्तानी में भारत ने 2013 में मेजबान वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज जीती थी। वहीं एशिया कप 2013/14 में भारतीय टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
कोहली ने 95 वनडे में भारत की कप्तानी की, जिसमें 65 में टीम को जीत मिली जबकि 27 में टीम को हार (टाई-1, परिणाम नहीं-2) मिली है। बतौर कप्तान उन्होंने 72.65 की औसत से 5,449 रन बनाए हैं।