एशेज से ठीक पहले टिम पेन ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ी
क्या है खबर?
अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज खेली जानी है, इससे ठीक पहले विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, उन पर एक महिला को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप है, जिसे उन्होंने स्वीकार किया है और वह इसके चलते उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दिया है।
तेज गेंदबाज पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के नए कप्तान हो सकते हैं।
आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
मेरे लिए और क्रिकेट के लिए कप्तानी छोड़ना सही निर्णय- पेन
पेन ने शुक्रवार को होबार्ट में प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने पद छोड़ने की घोषणा की है।
पेन ने एक बयान में कहा, "आज मैंने ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टेस्ट टीम के कप्तान का पद छोड़ने का फैसला किया है। यह एक अविश्वसनीय रूप से कठिन निर्णय है, लेकिन मेरे लिए, मेरे परिवार और क्रिकेट के लिए यह सही है। मुझे उस समय इस घटना का गहरा अफसोस था और आज भी है।"
मामला
2017 में पेन ने अपनी सहकर्मी को भेजा था अश्लील मैसेज
द हेराल्ड सन के मुताबिक पेन ने 2017 में एक महिला सहकर्मी को अश्लील मैसेज भेजा था, जिसकी अब जांच चल रही है।
पेन पर आरोप है कि उन्होंने 2017 में गाबा में हुए पहले एशेज टेस्ट से पहले शाम को और फिर शुरुआती दिन की सुबह महिला को मैसेज किया था।
पेन उस समय टेस्ट टीम के कप्तान नहीं थे। उन्हें 2018 में बॉल टेम्परिंग कांड के बाद ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी मिली थी।
बयान
CA ने टिम के इस्तीफे को स्वीकार किया है- रिचर्ड फ्रायडेनस्टीन
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष रिचर्ड फ्रायडेनस्टीन ने पेन के इस्तीफे की पुष्टि की है।
उन्होंने कहा, "CA ने टिम के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। हम टिम के फैसले का सम्मान करते हैं। इस गलती के बावजूद, टिम ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रहे हैं और विशिष्ट सेवा के लिए बोर्ड उन्हें धन्यवाद देता है।"
फ्रायडेनस्टीन ने यह भी बताया कि पेन दिसंबर में होने वाली एशेज सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
जानकारी
08 दिसंबर से शुरू होगी एशेज
एशेज की शुरुआत 08 दिसंबर को गाबा टेस्ट से होगी। वहीं दूसरा मुकाबला 16 दिसंबर से खेला जाएगा। इसके बाद बॉक्सिंग-डे टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में होगा। सीरीज का चौथा और पांचवा टेस्ट क्रमशः 05 जनवरी और 14 जनवरी 2022 से खेला जाएगा।
कप्तानी
पेन की कप्तानी में ऐसा रहा है ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन
कप्तान के तौर पर पेन ने ऑस्ट्रेलिया को 23 में से 11 टेस्ट जिताए हैं और आठ में उन्हें हार मिली है। चार टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।
पेन की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने सात में से पांच सीरीज अपने घर में ही खेले हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने इन पांच में से दो सीरीज गंवाई है और दोनो ही बार उन्हें भारत के खिलाफ हार मिली है।
पेन की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने एशेज रिटेन किया था।