ऑस्ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा स्थगित, WTC फाइनल की रेस से हो सकती है बाहर
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने मंगलवार शाम को कंफर्म किया कि उनका आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरा स्वास्थ्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। इसी महीने अंत में ऑस्ट्रेलिया टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका जाने वाली थी। CA के अंतरिम चीफ निक हॉक्ली ने बताया कि वर्तमान समय में दौरे पर जाना टीम के लिए काफी बड़ा खतरा हो सकता था। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की रेस से बाहर हो सकती है।
वर्तमान समय में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने में खतरा है- हॉक्ली
हॉक्ली ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका की वर्तमान परिस्थितियां सही नहीं हैं और देश कोरोना की दूसरी लहर झेल रहा है। उन्होंने कहा, "कोराना का नया वेरिएंट दक्षिण अफ्रीका में फैस रहा है और मेडिकल एक्सपर्ट्स के मुताबिक वर्तमान समय में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टॉफ के लोगों के लिए काफी ज्यादा खतरा होगा।" हॉक्ली ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) का सीरीज के लिए उठाए गए कदमों के लिए धन्यवाद भी अदा किया।
हम निर्णय से काफी निराश हैं- हॉक्ली
हॉक्ली ने आगे कहा, "इस निर्णय से हम भी काफी निराश हैं क्योंकि हम इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को जारी रखना चाहते हैं। इसके अलावा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाने की हमारी उम्मीदों को भी ठेस लगी है।"
टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से बाहर हो सकता है ऑस्ट्रेलिया
इस सीरीज का स्थगित होना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाने की उनकी मंशा को बड़ी ठेस लगेगी। जून 2021 में टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होना है और अभी तीसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया को इससे पहले सीरीज पूरी करनी होगी अन्यथा न्यूजीलैंड फाइनल में पहुंच जाएगी। इसके अलावा यदि भारत ने घरेलू सीरीज में इंग्लैंड को 2-0 से भी हरा दिया तो टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।
लगातार दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जा रही हैं टीमें
हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। पहला टेस्ट 26 दिसंबर, 2020 से और दूसरा टेस्ट 2021 के पहले हफ्ते में शुरु हुआ था। इसके अलावा पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका में है। दोनों टीमों के तीन वनडे और दो टी-20 मुकाबले हो चुके हैं, जबकि अंतिम टी-20 मैच बुधवार को खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका में यह है कोरोना की स्थिति
दक्षिण अफ्रीका में अब तक 14,56,309 कोरोना के मामले आ चुके हैं जिसमें से 13,06,022 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 44,399 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। रोजाना 3,000 से 4,000 नए मामले सामने आ रहे हैं।