पेन ने मानसिक स्वास्थ्य के कारण क्रिकेट से लिया ब्रेक, हाल ही में छोड़ी थी कप्तानी
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अनिश्चितकालीन ब्रेक लिया है और वह 08 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले एशेज टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। कप्तान के पद से हटने के एक हफ्ते बाद पेन ने ये फैसला किया है। बता दें पेन ने महिला सहकर्मी को भेजे अश्लील मैसेज के पुराने मामले के कारण अपने पद से इस्तीफा दिया था। इस खबर पर नजर डालते हैं।
तस्मानिया के मैच से हट गए थे पेन
एशेज से पहले पेन को वनडे कप मैच में तस्मानिया के लिए खेलना था, लेकिन वह मैच से हट गए थे । क्रिकेट तस्मानिया ने शुक्रवार (26 नवंबर) को एक बयान में कहा, "पिछले 24 घंटों में चर्चा के बाद, टिम पेन ने हमसे कहा है कि वह निकट भविष्य के लिए क्रिकेट के सभी प्रारूपों से छुट्टी लेंगे। क्रिकेट तस्मानिया पेशेवर और व्यक्तिगत रूप से टिम और उनके परिवार का समर्थन करना जारी रखेगा।"
हम पेन का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं- निक हॉकले
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने पेन के लिए समर्थन का वादा किया है। CA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले ने कहा, "हम मानते हैं कि यह टिम और उनके परिवार के लिए एक अविश्वसनीय रूप से कठिन समय है और हम उनका समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम इस समय उनके और उनके परिवार की भलाई पर ध्यान केंद्रित करने के लिए टिम के फैसले का सम्मान करते हैं और समझते हैं।"
पेन की अनुपस्थिति में इन विकेटकीपर्स को मिल सकता है मौका
पेन के हटने का मतलब है कि पहले एशेज टेस्ट में एलेक्स कैरी टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं, हालांकि उन्हें जोश इंग्लिस से टक्कर मिल सकती है। कैरी ने 45 फर्स्ट क्लास मैचों में 2,466 रन बना लिए हैं लेकिन उनका हालिया फॉर्म खराब रहा है। दूसरी तरफ 45 फर्स्ट क्लास मैचों में 2,246 रन बना चुके इंग्लिस के नाम पर भी विचार हो सकता है। इनके अलावा मैथ्यू वेड भी एक अन्य विकल्प हैं।
पैट कमिंस बने नए टेस्ट कप्तान
तेज गेंदबाज पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है। 28 वर्षीय कमिंस ऑस्ट्रेलिया के 47वें टेस्ट कप्तान होंगे। वहीं अनुभवी स्टीव स्मिथ को टेस्ट टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। 34 टेस्ट में 164 विकेट लेने वाले कमिंस ने कप्तान बनने पर कहा, मैं इस भूमिका को स्वीकार करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं वही नेतृत्व प्रदान करना चाहूंगा जो पेन ने पिछले कुछ सालों में टीम को दिया है।"
पांच सदस्यीय पैनल ने कमिंस के नाम पर लगाई मुहर
CA के चयनकर्ता जॉर्ज बेली और टोनी डोडेमाईड, CA के सदस्य और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मेल जोन्स, अंतरिम अध्यक्ष रिचर्ड फ्रायडेनस्टीन और CEO निक हॉकली के पांच सदस्यीय पैनल ने कमिंस के नाम पर मुहर लगाई है।