महिला क्रिकेट पर लगी पाबंदी तो अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट नहीं खेलेगा ऑस्ट्रेलिया
इस साल नवंबर में अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में इकलौता टेस्ट मैच खेलना था, लेकिन अब इस पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने साफ कर दिया है कि यदि तालिबान ने अपने यहां महिला क्रिकेट पर पाबंदी लगाई तो फिर वे अफगानिस्तान के खिलाफ यह टेस्ट नहीं खेलेंगे। ताजा जानकारी के मुताबिक तालिबान ने अफगानिस्तान में महिला क्रिकेट पर पाबंदी लगाने की तैयारी कर ली है।
महिला क्रिकेट को लेकर क्या है तालिबान की सोच?
Sportstar के मुताबिक तालिबान के एक प्रवक्ता ने कहा कि महिला खेलों और खास तौर से महिला क्रिकेट पर पाबंदी लगायी जाएगी। प्रवक्ता ने कहा, "क्रिकेट में ऐसी स्थिति आएगी जब उनका शरीर और चेहरा ढका हुआ नहीं होगा। इस्लाम महिलाओं को इस तरह दिखने की आजादी नहीं देता है। मीडिया के जमाने में उनकी फोटो और वीडियो भी सारे लोग देखेंगे जिसकी इजाजत भी इस्लाम महिलाओं को नहीं देता है।"
CA ने जारी किया है कड़ा संदेश
ऑस्ट्रेलियन बोर्ड ने अपने बयान में कहा कि महिला क्रिकेट को बढ़ावा देना उनका लक्ष्य है और उनके लिए खेल हर किसी के लिए है। CA ने बताया, "यदि महिला क्रिकेट को लेकर तालिबान की सोच के हालिया रिपोर्ट्स सही हैं तो हमारे पास होबर्ट में होने वाले टेस्ट को रद्द करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा। हम इस निर्णय में समर्थन के लिए ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया की सरकार को शुक्रिया कहते हैं।"
पुरुष क्रिकेट को समर्थन दे रहा है तालिबान
पिछले महीने तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद वहां की क्रिकेट पर चिंता जाहिर की जा रही थी, लेकिन तालिबान ने पुरुष क्रिकेट को समर्थन दिया है। अफगानिस्तान के क्रिकेटर्स ने काबुल में ट्रेनिंग कैंप पूरा किया है। इसके अलावा टीम टी-20 विश्व कप की तैयारी भी कर रही है। राशिद खान और मोहम्मद नबी जैसे खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं।
इस मामले में क्या कदम उठाएगी ICC?
ICC के पूर्ण सदस्य का दर्जा पाने वाले हर देश को पुरुष के अलावा एक महिला टीम भी उतारनी होती है। पिछले साल अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने घोषणा की थी कि वे इतिहास में पहली बार 25 महिला क्रिकेटर्स को कॉन्ट्रैक्ट देंगे। इस साल नवंबर में ICC की अगली बोर्ड मीटिंग होने वाली है और उस दौरान इस मामले को लेकर विस्तार से चर्चा होने की उम्मीद है।